scorecardresearch
 

Samsung Galaxy A03 Core भारत में लॉन्च, कीमत 7999 रुपये, जानिए फीचर्स

Galaxy A03 Core भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये सैमसंग की तरफ से लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 7999 रुपये है. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में.

Advertisement
X
Galaxy A03 Core
Galaxy A03 Core
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy A03 Core भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स
  • Galaxy A03 Core में 1TB तक मेमोरी लगा सकते हैं

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy A03 Core लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है. बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. 

Galaxy A03 Core को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है. इसे कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. 

Galaxy A03 Core में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें Unisoc SC9836A चिपसेट दिया गया है.  इस स्मार्टफो में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. मेमोरी कार्ड लगा कर इसे 1TB तक किया जा सकता है. 

Galaxy A03 Core में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ 4X डिजिटल जूम सपोर्ट है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Galaxy A03 Core में कनेक्टिविटी के लिहाज से हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन 4G सपोर्ट करता है. 

Galaxy A03 Core में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बेसिक चार्जर दिया जाएगा. फोन मे Infinity V डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है.  डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने रियर पैनल पर अपने फ्लैगशिप इंस्पायर्ड डिजाइन देने की कोशिश की है. 

Advertisement

Galaxy S21 Ultra में जिस तरह का कैमरा मॉड्यूल था उस तरह का ही डिजाइन इस फोन के रियर पैनल पर देखने को मिलेगाय. हालांकि यहां कैमरा मॉड्यूल नहीं है सिर्फ डिजाइन है.

Galaxy A03 Core में Android 11 Go Edition दिया गया है. डिस्प्ले के लिए यहां LCD पैनल का ही इस्तेमाल किया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
 

 

Advertisement
Advertisement