तकनीक की दुनिया तेजी से करवट बदल रही है और आज के समय में कई काम ऑटोमैटिक होते जा रहे हैं. आज के समय में इंटरनेट की मदद से काम को ऑटोमैटिक और रोबोट की मदद से कंप्लीट करने की कोशिश हो रही है. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि भविष्य में रोबोट उनकी नौकरियां निगल सकते हैं.
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि रोबोट आपकी नौकरी पर बड़ा खतरा बन सकता है, तो एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया है कि कैसे इंसान का काम एक रोबोट कर रहा है, लेकिन वह सिर्फ 20 घंटे के बाद ढेर हो गया.
दरअसल, यह वायरल वीडियो Agility Robotics ने बीते साल पोस्ट किया था. इस रोबोट का नाम Digit है और इसे Agility Robotics ने तैयार किया है. रोबोट ने 20 घंटे तक अपना कार्य किया और काम करने के दौरान यह रोबोट गिर गया. यह वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर वायरल हो गया है.
रोबोट के गिरने के बाद कई लोगों के बीच में इसकी विश्वनियता पर एक बार फिर से सवाल खड़ा किया. इस वीडियो पर ढेरों तरह के पोस्ट सामने आए हैं, जिसमें कई लोगों ने इंसान को ही बेस्ट बताया. यह रोबोट की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.
इस रोबोट को तैयार करने वाली कंपनी का दावा है कि यह एक बेहतरीन ह्यमनॉइड रोबोट है. यह अन्य रोबोट की तुलना में ज्यादा फास्ट और फुर्तीला है. इसे गोदाम और मुश्किल जगाहों के लिए तैयार किया है.