Redmi Smart Band, शाओमी के रेडमी ब्रांड का भारत में पहला वियरेबल है. इसे कल यानी 8 सितंबर को ही भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री आज भारत में की जाएगी. इस फिटनेस बैंड में कलर टच डिस्प्ले और इंटीग्रेटेड USB प्लग दिया गया है. इसे अप्रैल के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था.
भारत में इस स्मार्ट बैंड की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है. ग्राहक आज इसे ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन स्टोर्स से दोपहर 1 बजे से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के पास इसे ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका होगा.
Redmi Smart Band के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 1.08-इंच कलर OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस रेडमी बैंड 24X7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग दी गई है. इसमें पांच प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और स्लीप क्वालिटी एनालिसिस का फीचर दिया गया है. साथ ही इसमें कैलोरी और स्टेप ट्रैकर और आइडल अलर्ट्स का फीचर मौजूद है. इसमें म्यूजिक कंट्रोल का भी फीचर ग्राहकों को मिलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. रेडमी स्मार्ट बैंड रेज-टू-वेक जेस्चर को सपोर्ट करता है. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज के बाद इस बैंड को 14 दिन तक चलाया जा सकता है.
इस वियरेबल में USB प्लग दिया गया है. इससे इसे चार्ज करने के लिए कस्टम चार्जर की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड वॉच फेसेस भी दिए हैं.