scorecardresearch
 

Oppo F21 Pro की कीमतें और फीचर्स लीक, ऐसा होगा डिजाइन, संभावित फीचर्स

Oppo F21 Pro भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इसके तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. इससे पहले इस फोन की डिटेल्स लीक हुई हैं.

Advertisement
X
Oppo F21 Pro
Oppo F21 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo F21 Pro के दो वेरिएंट्स होंगे लॉन्च
  • Oppo F21 Pro में मिल सकता है माइक्रोस्कोप कैमरा

Oppo F21 Pro भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन और फ़ीचर्स की जानकारियाँ लीक हुई थीं, लेकिन अब इसकी क़ीमतें भी लीक हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि Oppo F21 Pro के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएँगे. इनमें से एक 4G होगा, जबकि टॉप वेरिएंट में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी. 

Oppo F21 Pro 5G की क़ीमत भारत में 21,990  रुपये से शुरू हो सकती है. इस फ़ोन के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल स्टोरेज दी जाएगी. Oppo F21 Pro 5G की बात करें तो इसकी क़ीमत भारत में 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है.

Oppo F21 Pro में 6.3 इंच की फ़ुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी और इसके साथ 90Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा. इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा, जबकि 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे.

Oppo F21 Pro 4G में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट मिलेगा, जबकि इसके 5G वेरिएंट में Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है.

Advertisement

Oppo F21 Pro का डिज़ाइन लेदर फ़िनिश वाला होगा और बैक पैनल ऑरेंज कलर का होगा. प्रोसेसर और संभावित क़ीमत को देख कर लगता है कि इस बार कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट को महँगा करने की तैयारी में है.

Oppo F21 Pro 5G में 4,500mAh के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फ़ोन में Android 11 बेस्ड Color OS 12 दिया गया है. इस कंपनी रेनबो और ब्लैक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.

हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना Find सीरीज का भी स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हालांकि इसकी कीमत ज्यादा होने की वजह से इसे भारत में उतना बेहतर रेस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement