scorecardresearch
 

OnePlus Nord का स्पेशल एडिशन 14 अक्टूबर को होगा लॉन्च, ये होगी खासियत

OnePlus Nord के स्पेशल एडिशन के हार्डवेयर में कोई ख़ास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. सैंड स्टोन फ़िनिश OnePlus के पहले दूसरे फ़ोन में देखने को मिला था.

Advertisement
X
OnePlus Nord Special Edition Teaser
OnePlus Nord Special Edition Teaser
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord का स्पेशल वेरिएंट 14 अक्टूबर को होगा लॉन्च
  • 14 अक्टूबर को OnePlus 8T का वर्चुअल लॉन्च इवेंट आयोजित होगा

OnePlus इसी हफ़्ते एक इवेंट आयोजित कर रही है. 14 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट में OnePlus 8T 5G लॉन्च किया जाएगा. लेकिन इसी के साथ ही OnePlus Nord का भी एक स्पेशल इवेंट कंपनी लॉन्च कर सकती है.

OnePlus ने एक टीज़र जारी किया है जिसमें OnePlus Nord का स्पेशल एडिशन देखा जा सकता है. टीज़र से ये साफ़ है कि OnePlus Nord का सैंडस्टोन ब्लैक कलर वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है.

OnePlus ने पत्थरों के बीच OnePlus का लोगों और सैंड पर अपना लोगों बतौर टीज़र पोस्ट किया है. इससे साफ़ ज़ाहिर है कि ये OnePlus Nord का सैंडस्टोन वेरिएंट होगा.

ग़ौरतलब है कि OnePlus अपने शुरुआती दौर में सैंडस्टोन बैक वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रही है. इसके बाद ट्रेंड बदला और ग्लास मेटल डिज़ाइन के साथ कंपनी ने फ़ोन लॉन्च किया.

सैंडस्टोन फ़िनिश वाले फ़ोन की अलग फ़ैन फॉलोइंग है और इसलिए कंपनी OnePlus Nord का सैंडस्टोन वेरिएंट लाना चाहती है. चूँकि ये स्मार्टफ़ोन  मिड रेंज है और भारत में ये पॉपुलर भी हो रहा है.

Advertisement

OnePlus Nord के इस स्पेशल सैंडस्टोन बैक वेरिएंट के हार्डवेयर में बदलाव की उम्मीद नहीं है. सिर्फ़ कलर वेरिएंट होगा और हार्डवेयर OnePlus Nord जैसे ही होंगे.

 

Advertisement
Advertisement