scorecardresearch
 

भारत में जल्द लॉन्च होगा Motorola का नया फोल्डेबल फोन, आया टीजर

Motorola Razr 5G की भारत में लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने ट्विटर पर टीजर जारी कर दिया है. एक ट्वीट में मोटोरोला ने एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ये सजेस्ट किया है कि इस बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन को देश में फेस्टिव सीजन में लाया जाएगा.

Advertisement
X
Motorola Razr 5G
Motorola Razr 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक ट्वीट में मोटोरोला ने एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर किया है
  • Motorola Razr 5G को पहले ही US में लॉन्च किया जा चुका है
  • इसमें Adreno 620 GPU और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है

Motorola Razr 5G की भारत में लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने ट्विटर पर टीजर जारी कर दिया है. एक ट्वीट में मोटोरोला ने एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ये सजेस्ट किया है कि इस बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन को देश में फेस्टिव सीजन में लाया जाएगा. Motorola Razr 5G को पहले ही US में लॉन्च किया जा चुका है.

इस फोल्डेबल फोन की भारत में लॉन्चिंग के अलावा लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी ने स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजिरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की लॉन्चिंग के लिए भी टीजर जारी किया है. पोस्ट किए गए ट्वीट में कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अपकमिंग प्रोडक्ट्स की झलकियां हैं.

ये प्रोडक्ट्स Motorola Razr 5G स्मार्ट, मोटोरोला ब्रांडेड टीवी, डबल-डोर रेफ्रिजिरेटर और फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन हैं. वीडियो में बताया गया है कि ये प्रोडक्ट्स फेस्टिव सीजन में लॉन्च किए जाएंगे. फिलहाल टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन Motorola Razr 5G को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

इस फोल्डेबल फोन की कीमत सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए $1,399.99 (लगभग 1.03 लाख रुपये) रखी गई है. इसे तीन कलर ऑप्शन- ब्लश गोल्ड, पॉलिश्ड ग्रेफाइट और लिक्विड मर्करी में लॉन्च किया गया है.

Advertisement

Motorola Razr 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड My UX, 6.2-इंच प्लास्टिक फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले (2,142 x 876 पिक्सल), अपडेटेड हिंज डिजाइन, Adreno 620 GPU और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आउटर साइड में क्विक नोटिफिकेशन्स के लिए 2.7-इंच ग्लास OLED सेकेंडरी स्क्रीन (600 x 800 पिक्सल) डिस्प्ले भी मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement