माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपना नया लैपटॉप Surface Go 3 लॉन्च कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट का Surface Go 3 दरअसल एक 2 इन 1 डिवाइस है.
Surface Go 3 को कस्टमर्स अलग अलग कॉन्फिगरेशन के साथ खरीद सकते हैं. लैपटॉप की शुरुआती कीमत 57,999 रुपये है. Surface Go 3 फॉर बिजनेस की कीमत 42,999 रुपये है. टॉप मॉडल की कीमत 62,999 रुपये तक है.
Surface Go 3 को Amazon India की वेबसाइट से 23 नवंबर से खरीद सकते हैं. इसके लिए आज से ही प्री बुकिंग शुरू है. लिमिटेड टाइम प्री ऑर्डर ऑफर के तहत आपको एक फ्री Surface Pen दिया जा सकता है जिसकी वैल्यू 9,699 रुपये है.
कंपनी ने दावा किया है कि Surface Go 3 में Intel Core i3 10th जेनेरेशन प्रोसेसर दिया गया है जो 60% तक फास्ट है. इस लैपटॉप में LTE Advanced का भी सपोर्ट दिया गया है.
Surface Go 3 में Windows 11 दिया गया है. इस लैपटॉप में 10.5 इंच की टच स्क्रीन दी गई है. इसके साथ 1080p कैमरा भी दिया गया है जिससे वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि इस लैपटॉप में बेस्ट इन क्लास स्टूडियो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और इसके साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट भी है.
Surface Go 3 को आप Intel Pentium Gold प्रोसेसर के साथ भी खरीद सकते हैं. इसे 8GB रैम और 128GB SSD कॉन्फिगरेशन के साथ खरीदा जा सकता है.
चूंकि ये 2-in-1 डिवाइस है, इसलिए यहां Surface Go सिग्नेचर कवर का सपोर्ट दिया गया है. इसे डिटैचेबल कीबोर्ड के तौर पर भी आप यूज कर सकते हैं.