scorecardresearch
 

Threads App में आ रहा मैसेज फीचर, भेज सकेंगे पर्सनल मैसेज

Threads App में जल्द ही एक नया फीचर शामिल किया जा सकता है, जो डायरेक्ट मैसेज करने की सुविधा देता है. यह Twitter के DM फीचर जैसा काम करेगा. इसकी मदद से यूजर्स फॉलोवर या नॉन फॉलोवर को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेगा, जो दोनों की प्राइवेसी को मेंटेन रखेगा.

Advertisement
X
Threads ऐप में जल्द भेज सकेंगे डायरेक्ट मैसेज. (फाइल फोटो)
Threads ऐप में जल्द भेज सकेंगे डायरेक्ट मैसेज. (फाइल फोटो)

Threads App को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर दस्तक देने वाला है. अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर्स पोस्ट करने की जगह सीधे मैसेज भी कर सकेंगे, जो दो लोगों के बीच रहेगा. अगर यूजर्स का कोई पर्सनल या प्राइवेट मैसेज और उसे दो लोगों के बीच रखना चाहिए, तो वे इस फीचर का फायदा उठा सकेंगे. इससे यूजर्स की प्राइवेसी भी बरकरार रहेगी.

Facebook की पेरेंटल कंपनी Meta ने इस महीने की शुरुआत में  Threads App को लॉन्च किया था. ट्विटर के राइवल ऐप के रूप में दस्तक देने वाले ऐप ने सिर्फ पहले 5 दिन के अंदर 10 करोड़ का यूजरबेस पार कर लिया था. 

Threads App में जल्द आएगा नया फीचर 

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Threads App में जल्द ही एक नया फीचर शामिल किया जा सकता है, जो डायरेक्ट मैसेज करने की सुविधा देता है. यह Twitter के DM फीचर जैसा काम करेगा. इसकी मदद से यूजर्स फॉलोवर या नॉन फॉलोवर को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेगा, जो दोनों की प्राइवेसी को मेंनटेंन रखेगा. 

DM से होगा फायदा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम से एक इंटरनल मेमो लीक हुआ है, जिससे संकेत मिले हैं कि  Threads App पर DM (डायरेक्ट मैसेज) का फीचर जल्द दस्तक दे सकता है. 

Advertisement

आ रहे हैं कई नए फीचर

इस लीक्स से यह भी पता चलता है कि आने वाले समय में इस प्लेटफॉर्म में कई और नए फीचर्स शामिल किए जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इन अपकमिंग फीचर्स को लॉन्च करने की टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है. 

इंस्टाग्राम CEO ने दी ये जानकारी 

इंस्टाग्राम के CEO Adam Mosseri पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ये फीचर जल्द ही लॉन्च नहीं होगा. इससे पता चलता है कि इस फीचर के आने में अभी कुछ समय बाकी है. 

 

Advertisement
Advertisement