मेटा ने इंस्टाग्राम पर Based नया ऐप Threads लॉन्च किया है. ये ऐप टेक्स्ट शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे ट्विटर का सीधा राइवल माना जा रहा है. जहां Twitter को 10 लाख यूज़र्स इकट्ठा करने में 2 साल का वक्त लग गया था, तो वहीं लॉन्च होने के कुछ ही वक्त में इस ऐप पर करोड़ों यूज़र्स आ गए हैं.