Lenovo ने अपने एंड्रॉयड टैबलेट पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है. कंपनी ने भारत में Lenovo Tab P12 Pro लॉन्च किया है. भारत के लिए यह डिवाइस भले ही नया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में कंपनी इसे पिछले साल ही लॉन्च कर चुकी है.
कंपनी ने Lenovo Tab P12 Pro को Xiaomi Pad 5 और Samsung Galaxy Tab S-सीरीज के मुकाबले में पेश किया है. ब्रांड की मानें तो इस टैबलेट में यूजर्स को एक फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलेगा.
बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार प्रोसेसर तक यूजर्स को इस टैबलेट में कई चीजें मिलती हैं. हालांकि, यह टैबलेट अभी भी Android 11 के साथ आता है, जो निराश करता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
कंपनी ने इस डिवाइस को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है. हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है.
ब्रांड ने बताया है कि यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon पर उपलब्ध होगा. फीचर्स को ध्यान में रखें तो इसकी कीमत दूसरे ब्रांड्स के टैबलेट के मुकाबले काफी ज्यादा है.
Lenovo Tab P12 Pro पतले डिजाइन के साथ आता है. इसकी मोटाई 5.63mm है. इसकी बॉडी मेटल की है और स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. टैबलेट में 12.6-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर काम करता है.
यह टैबलेट अफोर्डेबल फ्लैगशिप फोन और टैबलेट के लिए लॉन्च किया गया था. डिवाइस में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. वहीं दूसरा लेंस 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
टैबलेट को पावर देने के लिए 10,200mAh की बैटरी दी गई है. इसे फुल चार्ज होने में तीन घंटे का वक्त लगता है. कंपनी की मानें तो डिवाइस सिंगल चार्ज में 15 घंटे का ऑनलाइन वीडियो प्लेबैक टाइम देता है. इसमें Dolby Vision और Dolby Audio का सपोर्ट मिलता है.