scorecardresearch
 

iOS 15 का ये फीचर आपके कॉपी-पेस्ट के काम को बेहद आसान बना देगा, ऐसे करें यूज

iOS 15 के इस फीचर के जरिए आप किसी भी तस्वीर से टेक्स्ट फेच कर सकते हैं. टेक्स्ट पर कैमरा प्वाइंट करके अपने मोबाइल में कॉपी कर सकेंगे. ये फीचर यूज करना काफी आसान है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iOS 15 के लाइव टेस्क्ट फीचर से आप काफी कुछ कर सकते हैं.
  • ये फीचर आपके लिए किस तरह फायदेमंद होगा, यहां जानें

हाल ही में ऐपल ने iOS 15 का अपडेट जारी किया है. सभी योग्य आईफोन में इसे इंस्टॉल किया जा सकता है. नए iOS में वैसे तो देखने में आपको ज्यादा बदलाव नहीं दिखता, लेकिन कुछ फीचर्स काफी खास हैं. 

उदाहरण के तौर पर iOS 15 में लाइव टेक्सट फीचर दिया गया है. लाइव टेक्स्ट फीचर के जरिए आप कई जरूरी काम आसानी से कर सकते हैं. 

इस फीचर से आप किसी भी पोस्टर, इमेज या फिर डॉक्यूमेंट्स पर लिखे हुए टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं. आपको इसे यूज करने के लिए कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये काफी आसान है. 

अगर आपने गूगल का फीचर गूगल लेंस यूज किया है तो ऐपल का ये फीचर उससे मिलता जुलता है. लेकिन इसके लिए आपको किसी भी ऐप  की जरूरत नहीं होगी. 

ऐपल ने इस फीचर को ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन यानी OCR के अंदर ही रखा है. आइए अब आपको बताते हैं इसे इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इसके फायदे क्या हैं. 

iOS 15 पर अगर आपका आईफोन चल रहा है तो कैमरा ओपन करें. अब आपको जिस इमेज का डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट कॉपी करना है कैमरा को उस पर फोकस करें.  

Advertisement

यलो व्यूफाइंडर कैमरा इंटरफेस में दिखेगा जो सामने लिखे गए टेक्स्ट को डिटेक्ट कर लेगा. टेक्स्ट डिटेक्ट करते ही कैमार इंटरफेस के राइट साइड में आपको तीन हॉरिजॉन्टल लाइन दिखेंगी. 

आपको इन तीन लाइन्स पर टैप करना है इसे लाइव टेक्स्ट बटन कहा जाता है. अब आप यहां से डायरेक्ट टेक्स्ट को कॉपी करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं. 

ईमेल से लेकर नोटपैड या फिर किसी को मैसेज में भी इस टेक्स्ट को सेंड कर सकते हैं. ऐसे में अगर किसी डॉक्यूमेंट से कोई टेक्स्ट आपको कंप्यूटर पर कॉपी करना है या फिर मोबाइल से किसी को भेजना है तो ये आसानी से कर सकते हैं. 

ये फीचर पहले से क्लिक की गई फोटोज के लिए भी है. यानी आपके आईफोन की गैलरी में कोई पोस्टर या कोई फोटो  है जहां से आपको टेक्स्ट कॉपी करना है तो ये भी मुमकिन है. 

इसके लिए ऐपल फोटोज में  जा कर फोटो ओपन करें. अगर फोटो में टेक्स्ट होगा तो वो आइकॉन जो आपको कैमरा इंटरफेस में मिलता है वो यहां भी मिलेगा. यहां भी तीन हॉरिजॉन्टल लाइन्स दिखेंगे जिन पर टैप करना है. 

टैप  करके आप उस फोटो के टेक्स्ट को सेलेक्ट कर पाएंगे. इन्हें सेलेक्ट करें आप नॉर्मली कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं. ये ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे आपने कैमरा ऐप ओपन करके किया था. 

Advertisement
Advertisement