साइबर ठगी का एक हैरान कर देने मामला सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. विक्टिम को साइबर ठग ने एक नहीं दो बार शिकार बनाया है. विक्टिम के साथ 5 साल तक ठगी होती है और उनको पता भी नहीं पता. आखिर में वह 75 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
तेलंगाना के सिंकदराबाद में रहने वाले 32 साल के विक्टिम को एक शख्स का WhatsApp पर मैसेज आया. यह मैसेज साल 2021 में आया था. मैसेज करने वाले ने खुद को प्रमोशनल ऑनलाइन बेटिंग गेम्स का स्टाफ बताया. इसके बाद उसने बताया कि वह क्रिकेट, तीन पत्ती और कसिनो जैसे गेम्स में बेटिंग लगाते हैं और मोटी कमाी करते हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि वह Fivestar Cricket Aviator Flight Game से जरूर है मोटी रकम कमा सकते हैं.
शुरुआत में 10 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट किया
विक्टिम ने शुरुआत मनें 10 हजार रुपये की इनवेस्टमेट की और उसे कुछ रुपये रिटर्न के रूप में भी मिले. इसके बाद विक्टिम को यकीन हो गया है कि यह सही काम है. इसके बाद विक्टिम ने अलग-अलग बैंक खातों के जरिए रुपये लगा दिए. इसके बाद उसके सारे रुपये डूब गए.
साल 2022 में शख्स से दोबारा बातचीत हुई
इसके बाद साल 2022 में उस शख्स के साथ दोबारा बातचीत शुरू हुई. फिर उसने दूसरे प्लेटफॉर्म की जानकारी दी और रुपये लगाने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद विक्टिम ने शुरुआत बेहद ही छोटे अमाउंट से की और साल 2025 आने तक उन्होंने टोटल 75 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खाते, UPI और नंबर्स पर ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब उसने अपने रुपये निकालने की कोशिश की तो उसको पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुका है.
लोगों को बचाने के लिए तेलंगाना पुलिस ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की