कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन आ चुकी है, लेकिन अभी भी कोरोना से जुड़े ऐप्स काम कर रहे हैं. इन्हें यूज करने की सलाह भी दी जा रही है. गौरतलब है कि अब तक कोरोना से जुड़े दर्जनों ऐप्स सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट लॉन्च कर चुकी है.
पिछले साल जून तक कई प्राइवेट कंपनियों ने भी ट्रेसिंग ऐप्स लॉन्च कर दिए. लगभग हर टेलीकॉम कंपनी और स्टार्टअप ने कोरोना से जुड़ा किसी न किसी तरह का ऐप लॉन्च किया था. प्राइवेट और सरकारी ऐप्स को मिला लें तो अब तक ये आंकड़ा 100 पार कर चुका है.
इन ऐप्स के जरिए लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी आसानी से उपलब्ध कराया जाता है. कोरोना वैक्सीन लगवाने और उससे जुड़ी जानकारी के लिए अभी CoWIN ऐप काफी चर्चा में है. आपको ऐसे ही कोरोना से जुड़े 5 ऐप्स की जानकारी दे रहे है जो कोरोना से लड़ने के लिए यूज किए जाते रहे हैं.
Aarogya Setu
ये भारत सरकार का कोरोना से जुड़ा सबसे पॉपुलर ऐप है. कॉन्टैक्ट-ट्रेसिंग ऐप Aarogya Setu को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) ने NIC के साथ मिलकर डेवेलप किया है.
ये स्मार्टफोन के लोकेशन और ब्लूटूथ का उपयोग कर कोरोना संक्रमित के कॉन्टैक्ट में आएं व्यक्ति को नोटिफिकेशन देता है. इसमें कोरोना जुड़ी एडवाइजरी भी दी गई है. ये ऐप सरकार के साथ भी यूजर्स के डेटा को शेयर करता है. ये ऐप 11 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है. Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए Aarogya Setu उपलब्ध है.
CoWIN
अभी देश में दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है. कोरोना वैक्सीन को पहले हेल्थ वर्कर्स और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा. CoWIN इसमें काफी मददगार साबित होगा. इसे डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्टर करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पहचान पत्र देना जरूरी है. जिसके बाद आपको वैक्सीन कब लगेगा उसे ट्रेस कर पाएंगे.
Ayush Sanjivani
Ayush Sanjivani ऐप को आयुष मंत्रालय और MEITY ने डेवलप किया है. इस एप्लिकेशन से AYUSH (Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha, Sowa-rigpa and Homoeopathy) को बढ़ावा देना है. आयुष के उपाय कोरोना को रोकने में मिली मदद का डेटा भी ये जमा करता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ये यूजर को एडवाइजरी का नोटिफिकेशन देने लगता है.
Jansahyak Helpme
जन सहायक ऐप को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बनवाया है. इस ऐप का मकसद कोरोना में हरियाणा में लोगों को राशन, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है. इस ऐप में लोग डोनेशन भी दे सकते है. ये ऐप Android यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.
Covid 19 Feedback
Covid 19 Feedback ऐप को भारत सरकार की ओर से बनाया गया है. इसमें यूजर्स कोरोना वायरस से जुड़े टेस्ट को करवाने के बाद सरकार फीडबैक दे सकता है. इसमें यूजर्स टेस्ट से संबंधित कोई शिकायत भी दर्ज करवा सकता है. ये ऐप Android यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.