scorecardresearch
 

मां-बेटे का वीडियो और Instagram पर FIR, आप भी तो नहीं करते ये गलती

Instagram पर एक Kiss Challenge की वजह पुलिस FIR दर्ज की गई है. यह कंप्लेंट NCPCR के निर्देश पर दर्ज की है. दरअसल, वीडियो में मां-बेटे Kiss Challenge करते नजर आए. इस पर NCPCR ने माना कि बच्चे के अधिकारों का हनन हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
एक वीडियो की वजह से Instagram पर केस दर्ज.
एक वीडियो की वजह से Instagram पर केस दर्ज.

Instagram पर FIR दर्ज की गई है. NCPCR के निर्देश के बाद यह केस POCSO और IT Act के तहत दर्ज कराया है. यह केस एक Kiss Challenge वीडियो के बाद दर्ज किया है. इसके लिए Instagram पैरेंट कंपनी Meta के अमेरिका ऑफिस में नोटिस भेजा जा चुका है. हालांकि अभी Meta या इंस्टाग्राम की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

यह FIR पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में दर्ज की गई और पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर Kiss Challenge पर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में मां और बेटे को दिखाया है.

क्या है Kiss Challenge? 

इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आमतौर पर कई चैलेंज के वीडियो वायरल होते हैं. इसी तरह का Kiss Challenge है. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने किसिंग करते हुए अपने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. हालांकि इस तरह के वीडियो दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं. 

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

#kissingchallenge पर ढेरों वीडियो 

Instagram पर #kissingchallenge हैशटैग पर कई वीडियो मौजूद हैं. इन वीडियो में कई नौजवान किसिंग करते हुए नजर आए. हालांकि FIR में बच्चे को लेकर आपत्ति दर्ज की है और उसके अधिकारों का हनन बताया है. इस केस को नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) के आदेश पर रजिस्टर्ड किया है. इसको साल 2007 में शुरू किया था. NCPCR कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स एक्ट 2005 के तहत काम करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: HMD के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, नहीं है Nokia की ब्रांडिंग

NCPCR ने वीडियो देखा और उसके बाद दिए निर्देश

दरअसल, NCPCR को कुछ रिपोर्ट्स मिली और उसने वीडियो में पाया कि इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर किस चैलेंज नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां और बेटे को दिखाया है. NCPCR ने माना कि इसमें Poco Act का उल्लंघन किया है. इसके बाद NCPCR ने इस FIR को दर्ज कराया है और अमेरिका स्थित Meta ऑफिस को नोटिस भी भेजा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement