scorecardresearch
 
Advertisement

Daily Tech Update LIVE: पढ़ें टेक वर्ल्ड की बड़़ी खबरें इस लाइव ब्लॉग में

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 सितंबर 2020, 6:52 PM IST

टेक अपडेट के इस लाइव ब्लॉग में आप आज टेक वर्ल्ड की ताजा खबरों से रू ब रू होंगे.

Tech Live Blog Tech Live Blog
6:52 PM (5 वर्ष पहले)

14 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus 8T 5G, जानें संभावित फ़ीचर्स

Posted by :- Munzir Ahmad

OnePlus का अगला फ़्लैगशिप OnePlus 8T 5G होगा और इसे अगले महीने लॉन्च किया जा रहा है. OnePlus ने ऐलान किया है कि 14 अक्टूबर को वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जाएगा. OnePlus के मुताबिक़ कंपनी 14 अक्टूबर को भारतीय समय के मुताबिक़ शाम के 7.30 बजे OnePlus 8T 5G लॉन्च करेगी.  कंपनी ने कहा है कि इस फ़ोन का ग्लोबल डेब्यू होगा. क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.. 

6:12 PM (5 वर्ष पहले)

iPhone का कैमरा-माइक्रोफोन ऐक्सेस कब और कौन कर रहा है ऐसे जानें

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple ने हाल ही में iPhone यूजर्स के लिए iOS14 का अपडेट जारी कर दिया है. इसमें प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं. इस सीरीज़ में हम आपको एक एक करके iOS 14 के प्राइवेसी फ़ीचर्स के बारे में बताएंगे जो आपके हित के हैं. कैमरा और माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस होने पर आपको एक इंडिकेटर दिखेगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

4:30 PM (5 वर्ष पहले)

WhatsApp मल्टी डिवाइस सपोर्ट जल्द, जानिए कैसे काम करेगा ये फ़ीचर

Posted by :- Munzir Ahmad

WhatsApp में जल्द ही मल्टी डिवाइस सपोर्ट का फ़ीचर मिलने वाला है. पिछले कुछ समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है और ये अपने आख़िरी दौर में है. ये फीचर यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.. 

3:44 PM (5 वर्ष पहले)

Narzo 20, Narzo 20 Pro भारत में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी और जानें क्या है ख़ास

Posted by :- Munzir Ahmad

Realme ने भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. ये तीनों स्मार्टफोन्स Narzo सीरीज़ के हैं. Narzo 20, Narzo 20Pro और Narzo 20A. इस आर्टिकल में हम आपको Narzo 20 और Nazo 20 Pro के बारे में बताएंगे. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
2:17 PM (5 वर्ष पहले)

5,000mAh बैटरी के साथ Narzo 20A लॉन्च, क़ीमत 8,499 रुपये, ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट

Posted by :- Munzir Ahmad

Realme ने भारत में तीन नए स्मार्टफोन्स Narzo 20A, Narzo 20 और Narzo 20 Pro लॉन्च किए हैं. हम आपको Narzo 20A के बारे में बताते हैं. इसकी क़ीमत 8,499 रुपये है. यहां क्लिक करके पढ़ें इस फोन के सभी फीचर्स के बारे में.. 

11:17 AM (5 वर्ष पहले)

5,000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफ़ोन की सेल आज, क़ीमत 8,999 रुपये

Posted by :- Munzir Ahmad

Xiaomi के बजट स्मार्टफ़ोन Redmi 9 एक बार फिर से आज सेल में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन को Amazon India और शाओमी की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है. Redmi 9 दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन की ख़ासियत ये है कि बजट सेग्मेंट में ये 5,000mAh की बैटरी ऑफ़र करता है. फ़ोन में हालांकि MediaTek प्रोसेसर है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

11:15 AM (5 वर्ष पहले)

Realme Narzo 20, Narzo 20A, Narzo 20 Pro आज हो रहे हैं लॉन्च

Posted by :- Munzir Ahmad

Realme भारत में आज Narko सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. Narzo 20, Narzo 20A और Narzo 20 Pro. ये तीनों स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएँगे. इस इवेंट को Realme के ट्विटर, यूट्यूब और फ़ेसबुक हैंडल पर लाइव देख सकते हैं. स्ट्रीमिंग की शुरुआत 12.30 बजे से होगी. कंपनी ने टीज़र पहले ही जारी कर दिया है. एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया गया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
Advertisement