Xiaomi के बजट स्मार्टफ़ोन Redmi 9 एक बार फिर से आज सेल में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन को Amazon India और शाओमी की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है.
Redmi 9 दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफ़ोन की ख़ासियत ये है कि बजट सेग्मेंट में ये 5,000mAh की बैटरी ऑफ़र करता है. फ़ोन में हालांकि MediaTek प्रोसेसर है.
Redmi 9 के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी क़ीमत 8,999 रुपये है. जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 9,999 रुपये है.
Redmi 9 फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9 में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर पर चलता है. डॉट नॉच डिस्प्ले है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
Redmi 9 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Redmi 9 की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 10W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में 4G LTE सहित माइक्रो यूएसबी पोर्ट, हेडफ़ोन जैक और रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर है.