scorecardresearch
 

इस दिवाली करना चाहते हैं बढ़िया फोटोग्राफी? ये मोबाइल ऐप्स आएंगे काम

यहां पर आपको एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध 5 कैमरा ऐप्स के बारे में बता रहे हैं. इससे आप अपनी फोटोग्राफी में चार चांद लगा सकते हैं. 

Advertisement
X
Mi 10S
Mi 10S
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन ऐप्स से आप अपनी फोटोग्राफी में चार चांद लगा सकते हैं
  • ज्यादातर कैमरा ऐप्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है
  • इससे आप फोटो में फिल्टर का भी यूज कर सकते हैं

फेस्टिव सीजन में हम सभी बढ़िया फोटो लेना चाहते हैं. फोन में भी अच्छे कैमरे दिए जाते हैं लेकिन बढ़िया फोटो लेने के लिए आपको बढ़िया सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग की भी जरूरत पड़ती है. इसके अलावा आप कुछ फिल्टर का भी यूज कर सकते हैं. यहां पर आपको मोबाइल के लिए उपलब्ध 5 कैमरा ऐप्स के बारे में बता रहे हैं. इससे आप अपनी फोटोग्राफी में चार चांद लगा सकते हैं. 

Retrica

Retrica काफी पॉपुलर नाम है इसे कई बार इंस्टाग्राम यूजर्स भी यूज करते हैं. इसमें सभी तरह फिल्टर्स दिए गए हैं. इस फ्री ऐप में 190 से ज्यादा फिल्टर्स क्रिएटिव और दूसरे इफैक्ट्स के साथ दिए गए हैं. 

Camera 360

अगर आप फनी और मजेदार फोटो लेना चाहते हैं तो आप Camera 360 को ट्राई कर सकते हैं. इस ऐप में कई स्टिकर्स और कार्टून लेयर्स दिए गए हैं. इस आप आसानी से फोटो के साथ अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें कई मेकअप और ब्यूटी फिल्टर्स भी दिए गए हैं. 

Cymera

Cymera को फ्री फोटो एडिटर और ब्यूटी कैमरा बताया गया है. इस ऐप से आप कई ब्यूटी फिल्टर को ट्राई कर सकते हैं. आप इससे बॉडी एडिटर फिल्टर को यूज कर अपनी बॉडी को अल्टर कर सकते हैं. इसमें बिल्ट-इन एडिटर दिया गया है जिसका यूज करके आप सोशल मीडिया की जरूरत के अनुसार फोटो को एडिट कर सकते हैं. 

Advertisement

Panorama 360

अगर आप अपनी दिवाली गैंग के साथ बड़ी फोटो या लैंडस्कैप फोटो लेना चाहते हैं तो Panorama 360 आपकी मदद करेगा. इसमें कई टूल्स दिए गए हैं जिसका यूज आप कर सकते हैं. इससे आप अपनी फोटो को 3D spheres में भी कन्वर्ट कर सकते हैं. 

Open Camera

मोबाइल से फोटोग्राफी करने वाला का ये फेवरेट ऐप है. इस कैमरा टूल से आप अपने फोन के कैमरे का ज्यादा यूज कर पाएंगे. इसमें मैनुअल मोड, ऑटो लेवल और वॉयस कंट्रोल जैसे रिमोट कंट्रोल्स दिए गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement