scorecardresearch
 

Artifact ऐप एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, Instagram के को-फाउंडर्स ने किया है तैयार

Artifact News App को लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप को AI पावर्ड करता है. इससे यूजर्स को पर्सनलाइज्ड न्यूज एक्सपीरिएंस मिलेगा. इस ऐप को इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स ने तैयार किया है. Artifact को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
Artifact को TikTok का टेक्स्ट-बेस्ड वर्जन कहा जा रहा है
Artifact को TikTok का टेक्स्ट-बेस्ड वर्जन कहा जा रहा है

AI-पावर्ड पर्सनलाइज्ड न्यूज फीड Artifact को सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इसको इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स Kevin Systrom और Mike Krieger ने तैयार किया है. इसके बारे में उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी अब इस ऐप को लॉन्च किया गया है. 

उन्होंने इस ऐप को लेकर कहा कि Artifact टिकटॉक का टेक्स्ट-बेस्ड वर्जन है. इसको उन्होंने गूगल रीडर का मोबाइल वर्जन भी बताया है. उनलोगों ने दावा किया ये ट्विटर को भी टक्कर देगा. अभी ऐप में प्रतिष्ठित न्यूज संस्थानों से पॉपुलर आर्टिकल्स दिखाए जाएंगे. 

Artifact: Personalized News Feed With AI

Artifact ने अपने ऐप के नए वर्जन को रिलीज कर दिया है. इससे यूजर्स के एक्सपीरिएंस को पर्सनलाइज्ड किया जाएगा. कंपनी का मानना है कि यूजर्स के पास फीड में दिखने वाले कंटेंट को लेकर ज्यादा कंट्रोल रहेगा. इसमें यूजर्स को रीडिंग हिस्ट्री का भी ऑप्शन मिलेगा. 

इससे यूजर्स 10 आर्टिकल पढ़ लेंगे उनके टॉप कैटेगरी, पब्लिशर्स और टॉपिक को डिस्प्ले किया जाएगा. यूजर्स को पॉपुलर कंटेंट से कनेक्टेड रखने के लिए कॉन्टैक्ट लिंक का भी ऑप्शन दिया गया है. इससे वो जान पाएंगे उनके नेटवर्क में क्या ट्रेंड कर रहा है. 

Advertisement

यूजर्स किसी आर्टिकल पर अपने रिएक्शन भी दे सकते हैं. अगर वो किसी आर्टिकल या पब्लिशर को पसंद नहीं करते हैं तो यूजर्स थंब डाउन आइकन पर क्लिक इसके बारे में फीडबैक दे सकते हैं. इससे उन पब्लिशर्स से कम आर्टिकल्स देखने को मिलेंगे. 

कंपनी ने कहा है इसके लिए आपको फोन नंबर की जरूरत नहीं होगी. Artifact ऐप को डाउनलोड करने का बाद आप सीधे इसे ओपन कर अपने इंटरेस्ट के टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं. फोन नंबर ऐड करने से आप दूसरे डिवाइस पर भी लॉगिन करके अपनी प्रीफरेंस और हिस्ट्री को रिस्टोर कर सकते हैं. 

उपलब्धता

जैसा की ऊपर बताया गया है Artifact को सभी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसके लिए आपके वेटलिस्ट में इंतजार नहीं करना होगा या फोन नंबर नहीं देना होगा. इसको आप गूगल प्ले स्टोर या एंड्रॉयड ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement