scorecardresearch
 

Apple WWDC 2024: पासवर्ड्स ऐप से लेकर AI तक होंगे बड़े ऐलान, iOS 18 से उठेगा पर्दा

Apple WWDC 2024 में कंपनी कई बड़े ऐलान करने वाली है. इस इवेंट में iOS 18, iPadOS 18 और लेटेस्ट MacOS के साथ Passwords ऐप को लॉन्च किया जाएगा. ये ऐप पासवर्ड जनरेट करने और उन्हें सिक्योर रखने के काम आएगा. यूजर्स अपने तमाम पासवर्ड्स को अलग-अलग कैटेगरी में इस ऐप में स्टोर कर सकेंगे. कंपनी Siri का भी अपडेट इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
10 जून को शुरू होगा Apple WWDC 2024
10 जून को शुरू होगा Apple WWDC 2024

Apple WWDC 2024 अगले हफ्ते शुरू हो रहा है. इस इवेंट में कंपनी हार्डवेयर फ्रंट पर तो नहीं, लेकिन सॉफ्टवेयर के जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती है. इस इवेंट में AI से जुड़े कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो Apple इस इवेंट में एक नया ऐप लॉन्च कर सकता है, जिसका नाम Passwords होगा. 

इस ऐप का काम किसी भी वेबसाइट या फिर सॉफ्टवेयर पर लॉगइन के प्रॉसेस को आसान करना होगा. इसकी जानकारी मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस ऐप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

नए OS से जुड़ा होगा Passwords ऐप

Apple का नया ऐप iOS 18, iPadOS 18 और MacOS 15 का हिस्सा हो सकता है. ये सभी iPhone, iPad और Mac के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम होंगे. जैसा इसका नाम है वैसा ही पासवर्ड्स ऐप का काम होगा. ये ऐप iCloud Keychain पर काम करेगा, जो यूजर्स के लिए पासवर्ड्स जनरेट करेगा और उन्हें स्टोर भी करेगा. 

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, इतने साल तक iPhone 15 सीरीज को मिलेगा अपडेट

पहले ये फंक्शन Apple सेटिंग ऐप में ही जुड़ा हुआ था और किसी वेबसाइट पर लॉगइन के वक्त पॉप-अप होता था. बता दें कि Apple WWDC 2024 की शुरुआत 10 जून से हो रही है. इसी दिन इसका कीनोट शेयर किया जाएगा, जिसमें iOS 18 और AI से जुड़े नए फीचर्स का ऐलान भी किया जा सकता है.

Advertisement

Passwords App में क्या होगा खास? 

ये ऐप पासवर्ड जनरेट करने के साथ ही यूजर्स के तमाम लॉगइन क्रेडेंशियल्स को स्टोर भी करेगा. इसकी मदद से यूजर्स पासवर्ड्स और अकाउंट्स की डिटेल्स को ऐपल डिवाइसेस पर सिंक कर सकेंगे. इसमें यूजर्स को पासवर्ड्स को कैटेगरी में बांटने की सुविधा मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Apple WWDC 2024 Keynote: इस दिन होगा ऐपल का बड़ा इवेंट, AI से iOS 18 तक होंगे कई बड़े ऐलान

यानी यूजर्स सोशल मीडिया, Wi-Fi और दूसरे तरीकों के पासवर्ड्स को अलग-अलग कैटेगरी में स्टोर कर सकेंगे. इसके साथ ही ये ऐप ऑटोफिल की सुविधा भी ऑफर करेगा. साथ ही ये ऐप क्रॉस प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आएगा. इसकी मदद से यूजर्स अपने पासवर्ड को इंपोर्ट भी कर सकेंगे. 

WWDC 2024 में क्या होगा खास? 

मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, Passwords ऐप के अलावा इस इवेंट में कई बड़े ऐलान होंगे. ऐपल का ये कार्यक्रम मुख्य रूप से AI पर फोकस करेगा. कंपनी नोटिफिकेशन समरी, इंस्टैंट फोटो एडिटिंग, AI जनरेटेड इमोजी और बेहतरी Siri का ऐलान कर सकती है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement