Who Will Next CEO of Apple: ऐपल के मौजूदा CEO Tim Cook के बाद कंपनी की कमान कौन संभालेगा. टिम कुक की उम्र 63 साल है और अगले कुछ सालों में वो ऐपल से रिटायर हो सकते हैं. ऐसे में उनके बाद कंपनी की कमान कौन संभालेगा, इस पर काफी चर्चा हो रही है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय अमेरिकी का नाम भी है.