scorecardresearch
 

Apple भी ला सकता है फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन, सैमसंग डिस्प्ले होगा यूज: रिपोर्ट

ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है. इस तरह की रिपोर्ट पिछले साल से चल रही हैं. लेकिन अब ख़बर ये है कि कंपनी ने सैमसंग को डिस्प्ले का ऑर्डर दिया है.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐपल सैमसंग से ख़रीदेगा फोल्डेबल ओलेड डिस्प्ले - रिपोर्ट
  • पहले भी सैमसंग से ऐपल ने ख़रीदे हैं OLED डिस्प्ले पैनल

या सैमसंग के बाद अब ऐपल भी लॉन्च करेगा फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन? कन्फर्म नहीं हैं. लेकिन ख़बर है कि अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल सैमसंग से फोल्डेबल डिस्प्ले ख़रीद रहा है.

Macrumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ बड़े मात्रा में सैमसंग से फोल्डेबल डिस्प्ले सैंपल के तौर पर ऐपल ख़रीदेगी. हालांकि ये पहला मौक़ा नहीं है जब सैमसंग से ऐपल डिस्प्ले लेगी. इससे पहले भी ऐपल सैमसंग से OLED पैनल ख़रीदती आई है.

पॉपुलर टिप्स्टर - जो आम तौर पर एंड्रॉयड बेस्ड इंडस्ट्री की ख़बरें लीक करते हैं, उन्होंने कहा है कि ऐपल ने OLED फोल्डेबल स्क्रीन के लिए सैमसंग को ऑर्डर दिया है.

Iceuniverse के मुताबिक़ ऐपल एक ऐसे आईफ़ोन बनाने के प्रोसेस में है जो Galaxy Z Fold की तरह ही मुड़ सकेगा. ये पोस्ट उन्होंने चीनी सोशल मीडिया पर भी किया है जहां लिखा है की एक साल तक के लिए सैमसंग से फोल्डेबल डिस्प्ले का ऑर्डर दिया गया है.

चूंकि सैमसंग ने अब तक दो से ज़्यादा फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और हाल ही में कंपनी ने Galaxy Z Fold 2 भी लॉन्च किया है. इसलिए सैमसंग के पास फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए अब अनुभव भी है.

Advertisement

पिछले साल भी रिपोर्ट्स थीं कि ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन पर काम कर रहा है. यहां तक की फोल्डिंग आईफ़ोन का पेटेंट भी स्पॉट किया गया था.

ऐपल के फोल्डेबल आईफ़ोन को लेकर भी इंडस्ट्री इनसाइडर्स की राय अलग अलग है. कुछ का कहना है कि ऐपल भी Galaxy Z Fold की तरह ही फोल्डेबल फ़ोन लाएगा, जबकि कुछ का कहना है कि कंपनी सर्फेस डुओ की तरह दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकती है.

 

Advertisement
Advertisement