scorecardresearch
 

Amazon Echo से कर सकेंगे अब ग्रुप ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, Zoom को मिलेगी टक्कर

Zoom और Google meet को टक्कर देने के लिए Amazon ने Echo डिवाइस में ग्रुप ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फ़ीचर की शुरुआत कर दी है. ये भारत में भी उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Echo Show video calling
Echo Show video calling
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon Echo डिवाइस से अब ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
  • आने वाले समय में Alexa ऐप में भी वीडियो और ऑडियो ग्रप कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा.

Amazon ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब Amazon Echo डिवाइस से ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग किया जा सकेगा. ये फ़ीचर भारतीय यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा.

ग़ौरतलब है कि Amazon ने सितंबर महीने में भी इसका ऐलान कर दिया था, लेकिन अब इसी शुरुआत की जा रही है. कंपनी के मुताबिक़ ग्रुप कॉलिंग के तहत सात लोग एक साथ जुड़ कर ऑडियो या वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.

ज़ाहिर सी बात है वीडियो कॉलिंग के लिए Amazon Echo के वैसे डिवाइस होने चाहिए जिनमें डिस्प्ले दिया गया है जैसे Echo Show. ऑडियो कॉलिंग की बात करें तो ये Echo Dot से भी किया जा सकेगा जिसमें डिस्प्ले नहीं है.

Amazon Echo डिवाइस से ऑडियो या वीडियो कॉलिंग के लिए यूज़र्स को Alexa ऐप पर ग्रुप तैयार करना होगा. ग्रुप तैयार करने के बाद ग्रुप कॉलिंग के लिए यूज़र्स Alexa call my family का कमांड दे सकते हैं. ग्रुप का नाम अपने मुताबिक रख सकते हैं.

आपको बता दें कि Amazon आने वाले समय में Alexa ऐप में भी ग्रुप कॉलिंग का सपोर्ट देने की तैयारी में है. कोरोनावायरस महामारी की वजह से वीडियो कॉलिंग, ख़ास कर ग्रुप कॉलिंग की डिमांड तेज़ी से बढ़ी है और Amazon इस फ़ीचर के साथ इस स्पेस में भी एंट्री ले चुका है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

Amazon Echo में दिया जाने वाले ये ग्रुप कॉलिंग फ़ीचर आगे चल कर ज़ूम और दूसरे वीडियो कॉलिंग को टक्कर दे सकता है. क्योंकि न सिर्फ़ Echo डिवाइस, बल्कि Alexa ऐप में वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दे कर कंपनी सीधे तौर पर वीडियो कॉलिंग स्पेस में दमदार तरीक़े से कदम रखेगी.

Amazon Echo द्वारा की गई ग्रुप कॉलिंग में किसी तरह की कोई टाइम लिमिट भी नहीं होगी. इस फीचर की शुरुआत भारत ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राज़ील, फ़्रांस, यूके, स्पेन, आयरलैंड, इटली और न्यूज़ीलैंड जैसे मुल्कों में हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement