scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vivo X300 सीरीज की कीमत लीक, मिलेगा 200MP का कैमरा, क्लिक होंगी DSLR जैसी फोटोज

Vivo X300 price leak India
  • 1/7

Vivo X300 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. ये सीरीज 2 दिसंबर को लॉन्च होगी. इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- Vivo X300 और Vivo X300 Pro को लॉन्च कर रही है. वैसे ये फोन्स चीनी मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं. (Photo: Vivo)

Vivo X300 price leak India
  • 2/7

लॉन्च से पहले Vivo X300 सीरीज की भारतीय बाजार में कीमत लीक हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo X300 की कीमत 75,999 रुपये हो सकती है. ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी. (Photo: Vivo)

Vivo X300 price leak India
  • 3/7

अगर फोन इस कीमत पर लॉन्च होता है, तो OnePlus 15 और Oppo Find X9 से महंगा हो जाएगा. स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आएगा. इसके 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,999 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 85,999 रुपये हो सकती है. (Photo: Vivo)

Advertisement
Vivo X300 price leak India
  • 4/7

वहीं Vivo X300 Pro की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये होगी. ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आएगा. इस फोन के साथ कंपनी टेलीफोटो एक्सटेंडर किट भी लॉन्च करेगा. इस किट की कीमत 20,999 रुपये हो सकती है. (Photo: Vivo)

Vivo X300 price leak India
  • 5/7

Vivo X300 Pro में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 50MP + 200MP + 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. (Photo: Vivo)

Vivo X300 price leak India
  • 6/7

वहीं फ्रंट में भी कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ग्लोबल मार्केट में ये स्मार्टफोन 6510mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 90W की वायर्ड और 40W की वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. (Photo: Vivo)

Vivo X300 price leak India
  • 7/7

Vivo X300 में 6.31-inch का AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर, 200MP + 50MP + 50MP का रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 6040mAh की बैटरी दी गई है. (Photo: Vivo)

Advertisement
Advertisement