scorecardresearch
 

TextMe एप से कर सकते हैं बिना सिम के कॉल और मैसेज

अगर आप किसी को अपना नंबर बताए बिना कॉल या मैसेज करना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इस एप को अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

अगर आप किसी को अपना नंबर बताए बिना कॉल या मैसेज करना चाहते हैं तो यह एप आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. इस एप को अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

टेक्टमी नाम का यह एप एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप को डाउनलोड करने के बात आपको इपसपर अपना फोन नंबर और ई-मेल आईडी डाल कर एकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आपको क्रेडिट्स मिलते हैं. रजिस्टर करते ही आपको एक नंबर दिया जाता है जो अमेरिका का होता है. नए अपडेट के साथ अब इस एप में नंबर बदलने की भी सुविधा दी गई है.

यह भी पढ़ें: यह App आपको देगी सुपरस्टार जैसी आवाज

आप क्रेडिट्स का यूज कर किसी को भी मैसेज या कॉल कर सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि जिन्हें आप कॉल या मैसेज करेंगे उन्हें आपका असली नंबर पता भी नहीं चलेगा. क्रेडिट्स खत्म होने के बाद आप विज्ञापनों को देख कर और क्रेडिट्स पा सकते हैं.

अगर आप अपने राज्य या देश से बाहर जा रहे हैं तो आपको अपना नंबर बदलने की भी जरूरत नहीं होगी. इस एप के जरिए वीडियो चैट भी किया जा सकता है पर इसके लिए दोनो स्मार्टफोन में एप को डाउनलोड करना होगा.

Advertisement
Advertisement