पिछले दिनों एपल के एप स्टोर पर साइबर अटैक हुआ था जिससे कंपनी के दर्जनों
एप प्रभावित हुए थे. अब एपल ने अपने एप स्टोर से करीब 250 एप हटा दिए हैं,
जो चीन की एक कंपनी द्वारा डेवलप्ड साॅफ्टवेयर किट के जरिए फोन से यूजर्स
की पर्सनल जानकारी चोरी करते थे.
एपल ने एक बयान में कहा कि कंपनी की ओर एक एप ग्रुप की पहचान की गई है जो थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर के एसडीके और पर्सनल API का उपयोग करते हैं ताकि ईमेल, रूट डेटा जैसी निजी जानकारी उस कंपनी के सर्वर को दे सकें.
यह भी पढ़ें: iPhone और iPad से जल्द हटाएं ये एप
एसडीके को चीन की मोबाइल ऐड प्रदाता कंपनी यूमी ने तैयार किया है. एपल ने एक बयान में कहा कि यह हमारी सुरक्षा और निजता दिशानिर्देश का उल्लंघन है. यूमी के SDK का उपयोग करने वाले एप को एपल एप स्टोर से हटाया जाएगा और दूसरे SDK यूज करने वाले एप को भी स्टोर में शामिल नहीं किया जाएगा.
कंपनी ने कहा, ' हम डेवलपर्स के साथ उनके एप के उन्नत मॉडल हासिल करने पर विचार कर रहे हैं जो यूजर्स के लिए सुरक्षित हैं.'
इनपुट: भाषा