scorecardresearch
 

वॉयस कॉलिंग और 3G के साथ Micromax Canvas Tab P680 लॉन्च

स्वदेशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने वॉयस कॉल और3G  के साथ कैनवास टैब P680 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
Micromax Canvas Tab
Micromax Canvas Tab

स्वदेशी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने वॉयस कॉल और 3G के साथ कैनवास टैब P680 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,499 रुपये रखी गई है. माइक्रोमैक्स का यह टैब दो सिम को सपोर्ट करेगा.

माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा के मुताबिक माइक्रोमैक्स के इस नय टैब में लोग बेहतरीन ऑडियो और वीडियो फीचर्स का अनुभव करेंगे. इस टैब में 8 इंच की एचडी (1280 x 800) का डिस्पले होगा.

यह टैब 1GB रैम के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस होगा. इस टैब की इंटरनल मेमोरी 16GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

कैनवास P680 में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा. इस टैब में 4,000mAh की बैट्री लगी होगी. इस टैब नें कुछ और फीचर्स जैसे USB-OTG, वाईफाई कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी.

Advertisement
Advertisement