scorecardresearch
 

आपका FB अकाउंट खोलने के लिए नहीं इन्हें पासवर्ड की जरूरत

क्या आपका फेसबुक अकाउंट बिना पासवर्ड खोला जा सकता है? आप कहेंगे नहीं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें आपके फेसबुक अकाउंट में 'साइन इन' करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होती.

Advertisement
X
Symboli image
Symboli image

क्या आपका फेसबुक अकाउंट बिना पासवर्ड खोला जा सकता है? आप कहेंगे नहीं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें आपके फेसबुक अकाउंट में 'साइन इन' करने के लिए पासवर्ड की जरूरत नहीं होती.

वास्तव में फेसबुक के कुछ कर्मचारियों को बिना पासवर्ड के किसी का भी अकाउंट खोलने की सुविधा मिली हुई है. वेबसाइट VentureBeat के मुताबिक, 'फेसबुक ने हालांकि स्पष्ट किया है कि यह कई स्तरों वाली और एक सख्त अनुशासन के साथ प्रबंधित होने वाला कस्टमर सपोर्ट सेट-अप है और विश्वास का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों को तुरंत ही निकाल दिया जाता है.'

वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में फेसबुक के प्रवक्ता के हवाले से कहा, 'किसी के भी फेसबुक अकाउंट को खोलने की आजादी कई स्तरों पर दी जाती है और सिर्फ कुछ निर्धारित कामों के लिए है. निर्दिष्ट कर्मचारी अपने काम से जुड़े काम के लिए ही किसी का अकाउंट खोल सकते हैं और सिर्फ उस काम के लिए जरूरी सूचनाएं ही हासिल कर सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'संदिग्ध व्यवहारों की जांच के लिए इस तरह की दो प्रणालियां स्थापित की गई हैं, ये हर हफ्ते एक रिपोर्ट तैयार करती है. दो स्वतंत्र सुरक्षा दल इस रिपोर्ट की पुनसर्मीक्षा करते हैं.' उन्होंने यह भी कहा, 'अनुचित व्यवहार या नियमों के उल्लंघन को लेकर हम बेहद सख्त रवैया अपनाते हैं और ऐसे कर्मचारी को तत्काल नौकरी से निकाल दिया जाता है.'

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement