एक तरफ जहां प्रीमियम और मिड रेंज स्मार्टफोन्स की बारिश हो रही है तो वहीं भारत में फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ते ही जा रही है. अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में जिससे आपके छोटे-मोटे काम हो जाएं और इसके लिए ज्यादा कीमत भी ना चुकानी पड़े तो हम इसकी लिस्ट आपको दे रहे हैं. यहां हम एंट्री लेवल नए स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बता रहे हैं. इनमें सैमंसग, शाओमी और रियमली के स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
1. Redmi Go:
इस स्मार्टफोन को शाओमी द्वारा इस साल मार्च के महीने में भारत में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन लो-इंटरनेट कनेक्टिविटी में चलाने के लिए बेहतर है, क्योंकि इसमें खासतौर पर एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इस OS के लिए स्मार्टफोन में कई गो ऐप्स या यूं कह लें लाइट ऐप्स भी मिलते हैं. इसकी कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है.
2. Samsung Galaxy A2 Core:
Redmi Go से मुकाबले के लिए सैमसंग द्वारा Galaxy A2 Core स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पाई बेस्ड गो एडिशन पर काम करता है. ग्राहक इसे 5,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
3. Realme C2:
Realme C2 को भारत में इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत भारत में 5,999 रुपये है. यहां 12nm प्रोसेस पर बना 8-कोर Helio P22 प्रोसेसर, 4000mAh की बैटरी और रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP और 2MP के दो कैमरे मिलते हैं.
4. Redmi 7A:
Xiaomi की तरफ से Redmi 7A को इसी महीने यानी जुलाई की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी है. इसमें 5.45-इंच की स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 4,000mAh की बड़ी बैटरी और रियर में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल सोनी IMX486 सेंसर दिया मिलता है.
5. Samsung Galaxy M10:
सैमसंग द्वारा इस स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7,990 रुपये रखी थी. हालांकि अभी इसे 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की एलसीडी इनफिनिटी- V डिस्प्ले, 1.6GHz Exynos 7870 प्रोसेसर, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP और 5MP के दो कैमरे मिलते हैं.