Redmi Y3 को Xiaomi ने सेल्फी लवर्स को टार्गेट करके तैयार किया है. दरअसल कंपनी ने Redimi Y सिरीज को सेल्फी फोकस्ड स्मार्टफोन के तौर पर ही पेश किया है. हमने भी कुछ सेल्फी क्लिक की है और यह इंप्रेसिव है, यानी कंपनी के दावे पर खरा है. लेकिन स्मार्टफोन सिर्फ सेल्फी कैमरे से कहीं बढ़कर होता है.
ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है - 3GB रैम के साथ 32GB की मेमोरी है और दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. लोअर मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की बिक्री भारत में अगले हफ्ते से शुरू होगी.
Redmi Y3 का ओवरऑल परफॉर्में कैसा है ये तो बिना रिव्यू के नहीं कहा जा सकता है. Xiomi ने इसमें Qualcomm Snapdragon 632 प्रॉसेसर दिया है और डिजाइन Redmi Note 7 Pro से ही लिया गया है. ये भी ग्रेडिएंट डिजाइन का ही है और कंपनी इसे अलग अलग कलर वेरिएंट में बेचेगी.
इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन भी दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह 360 डिग्री फेस अनलॉक का भी काम करेगा. सेल्फी के लिए शेक फ्री का ऑप्शन दिया गया है जो हैंड जेस्चर से ऐक्टिवेट किया जा सकता है. ग्रुप सेल्फी के लिए 80 डिग्री वाइड फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है. रियर में इसके दो कैमरे हैं दिए गए हैं.
कंपनी ने लॉन्च के दौरान इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे को Vivo V15 Pro और Samsung Galaxy M30 के साथ भी कंपेयर किया है.
आइए जानते हैं Redmi Y3 के फुल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले – 6.26 इंच एचडी प्लस (152X720), 2.5D कर्व्ड ग्लास
प्रॉसेसर – Qualcomm Snapdragon 632 ऑक्टाकोर 14nm FinFET
रियर कैमरा – 12MP+2MP (PDAF, EIS)
फ्रंट कैमरा – 32 मेगापिक्सल, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट
बैटरी – 4,000 mAh
सॉफ्टवेयर – Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10
मेमोरी ऑप्शन – 3GB रैम के साथ 32GB , 4GB रैम के साथ 64GB मेमोरी
कनेक्टिविटी – डुअल सिम के साथ डेटिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट