scorecardresearch
 

'ऑस्ट्रेलिया से हमें सतर्क रहना होगा', फाइनल के महामुकाबले से पहले बोले युवराज सिंह

युवराज सिंह ने कहा कि इस बार इंडिया बेहतरीन खेल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया शुरू से अच्छा नहीं खेली, लेकिन बाद में वह फाइनल तक पहुंच गई. इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि जैसा टीम इंडिया की परफॉर्मेंस चल रही है, उसे देखकर नहीं लगता कि कोई गड़बड़ होगी.

Advertisement
X
वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह (फाइल फोटो)
वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह (फाइल फोटो)

ICC क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले साल 2011 के वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह ने कहा कि 2011 की तरह इस बार भी टीम इंडिया ही मैच जीतेगी. उन्होंने कहा कि भारत को एक ही चीज से बचना है कि शुरुआत में तीन विकेट जल्दी न गिरें. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तारीफ की. 

युवराज सिंह ने कहा कि इस बार इंडिया बेहतरीन खेल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया शुरू से अच्छा नहीं खेली, लेकिन बाद में वह फाइनल तक पहुंच गई. इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए जीतना बहुत मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि जैसा टीम इंडिया की परफॉर्मेंस चल रही है, उसे देखकर नहीं लगता कि कोई गड़बड़ होगी. उन्होंने कहा कि ये भी सच है कि अभी तक कोई गड़बड नहीं हुई, लेकिन एक ही दिन सभी गलतियां हो जाएं. भारतीय टीम को ये भी ध्यान रखना होगा कि सामने ऑस्ट्रेलिया है, जो फाइनल का प्रेशर बहुत अच्छी तरह से हैंडिल करती है, उन्होंने कई फाइनल जीते हैं. 

युवराज ने कहा कि इंडिया की परफॉर्मेंस वर्ल्डकप में ऐसी चल रही है कि सभी टीमें डरी हुई हैं. उन्होंने कहा कि अगर शुभमन और रोहित बढ़िया शुरुआत दें तो स्कोर 350 से 400 तक पहुंच रहा है. अगर हमारी ओपनिंग जोड़ी बेहतर कर जाए तो हम खेल में बढ़त हासिल कर लेंगे. अगर हमारे शुरुआती तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए, तो हम पर प्रेशर आ सकता है. जोकि हमारे साथ कई बार हो चुका है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत को हराना मुश्किल है.

Advertisement

रोहित शर्मा प्रेशर में भी कमाल के कप्तान 

उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की बैटिंग कमाल की है. अगर वह 40 बॉल खेलेंगे तो आराम से 70-80 रन बनाएंगे. अगर उन्होंने 100 गेंदें खेलीं तो वह आसानी से 200 रन बना देंगे. वह टीम प्लेयर हैं. उनके लिए टीम पहले आती है. उनकी अच्छी बात ये है कि वह प्रेशर में भी अच्छे कप्तान हैं. उन्होंने आईपीएल का खिताब 5 बार जीता है, इसका भी असर देखने को मिला है. वह शमी को लेकर आए उन्होंने विकेट निकाली. 

हमें बॉलर्स मैच जिता रहे

युवराज ने कहा कि मेरी समझ से तो मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिलना चाहिए. साथ ही कहा कि मैं गौतम गंभीर से भी बात करता हूं तो वह भी कहते हैं कि गेंदबाज ही मैच जिताते हैं. इस वर्ल्डकप में भी हमें बॉलर्स मैच जिता रहे हैं. हो सकता है कि फाइलन मुकाबले में भी बॉलर्स मैच जिता सकते हैं. 

अब वनडे मैच में 350 रन भी काफी नहीं

2 बार के वर्ल्डकप चैंपियन युवराज ने कहा कि आजकल वनडे मैच में 350 रन भी काफी नहीं है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दो विकेट गिरने के बाद भी ऐसा लग रहा था कि वह 400 रन बना लेंगे. उन्होंने कहा कि फाइनल में जो भी जीतना चाहता है उसे जल्दी विकेट गिराने होंगे. बॉलर्स को अपना कमाल दिखाना होगा. 

Advertisement

भारत के पास 8-10 मैच विनर

युवराज ने कहा कि जहां आपके 7 बल्लेबाज कुछ नहीं कर सकते तो आठवें से उम्मीद करना गलत है. मुझे लगता है कि भारत इस वक्त बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. हमारे पास 5 गेंदबाज ऐसे हैं जो विकेट झटक सकते हैं और 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जो 100-150 बनाने वाले हैं. हमारे पास 8-10 मैच विनर हैं, पहले ऑस्ट्रेलिया के पास इतने मैच विनर होते थे. ये अब भारत की टीम के पास हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement