चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर मिली 20 रनों से जीत के बाद कहा कि यह मुकाबला अच्छा रहा और अंत में दो अंक ही मायने रखते हैं. आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मुकाबले में 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेविड वॉर्नर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 147/8 रन ही बना पाई.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि मायने यह रखता है कि आपको दो अंक मिले. हमने अच्छा किया, यह एक मैच था जो ‘परफेक्ट’ के करीब था. एक दो ओवर थोड़े बेहतर हो सकते थे, लेकिन यह मैच अच्छा रहा. हम काफी सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम अभी ठीक हैं.
कप्तान धोनी ने कहा, 'आप मैच जीतते रहो तो अंक तालिका भी ठीक हो जाएगी. अंक तालिका को देखने का कोई मतलब नहीं, लेकिन हम फिर देखेंगे कि हम किसमें सुधार कर सकते हैं. अहम यह है कि किसी भी चीज को छुपाओ नहीं क्योंकि आपने मैच जीता है.’
A look at the Points Table after Match 29 of #Dream11IPL pic.twitter.com/hq97nt3wB9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
उन्होंने कहा, ‘मैं आमतौर पर पहले छह ओवरों के हिसाब से स्कोर का आकलन करता हूं. काफी कुछ तेज गेंदबाजों पर निर्भर था. हमें रणनीति के अच्छी तरह से कार्यान्वयन की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा किया.’
धोनी ने कहा, ‘सैम कुरेन हमारे लिए पूर्ण क्रिकेटर हैं और आपको ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत होती है. वह गेंद को अच्छी तरह स्ट्राइक करते हैं, वह बल्लेबाजी में ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं और वह स्पिनरों को बखूबी खेलते हैं. अगर आपको लय चाहिए तो वह हमें 15 से 45 रन दे सकते हैं. मुझे लगता है कि जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह डेथ गेंदबाजी से और सहज हो जाएंगे.’
ICYMI - Curran "opens" up with 4,4,6,6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
Promoted up the order, @CurranSM went BANG in one Khaleel over. Just the kind of job Curran was assigned. We say, job well done.https://t.co/kpRWb8tnen #Dream11IPL
मैन ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा को चुना गया, जिन्होंने 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाने के बाद एक विकेट झटका और दो शानदार कैच लपके. उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं, जब टीम दबाव में होती है और आप गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करते हो तो आप खुशी महसूस करते हो.’
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘विकेट थोड़ा धीमा था, हम लक्ष्य का पीछा करने में लय नहीं पकड़ सके. अतिरिक्त बल्लेबाज को नहीं रखना गलती हुई. लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता है, आप हमेशा जीत नहीं सकते.’