चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पृथकवास में बिताए गए 14 दिन अब भी अखर रहे हैं. धोनी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को मिली 16 रनों की हार के लिए अपने स्पिनरों को जिम्मेदार ठहराया. रॉयल्स ने संजू सैमसन (74) और कप्तान स्टीव स्मिथ (69) की पारियों से 7 विकेट पर 216 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर ने आखिरी ओवर में 30 रन जुटाए, जिससे अंतर पैदा हुआ. चेन्नई ने छह विकेट पर 200 रन बनाए. उसकी तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने 72 रन बनाए.
'हमारे स्पिनरों ने फुललेंथ गेंद करके गलती की'
धोनी ने मैच के बाद कहा कि उन्हें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिली, लेकिन उन्होंने रॉयल्स के गेंदबाजों को भी श्रेय दिया. धोनी ने कहा, ‘जब 217 रनों का लक्ष्य हो तो हमें बहुत अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो हमें नहीं मिली. स्टीव (स्मिथ) और सैमसन ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उनके गेंदबाजों को भी श्रेय जाता है. उनके स्पिनरों ने बल्लेबाजों से गेंद को दूर रखकर अच्छा काम किया. हमारे स्पिनरों ने बहुत अधिक फुललेंथ गेंद करके गलती की. अगर हम उन्हें 200 रन पर रोक लेते तो यह अच्छा मैच होता.’ चेन्नई के दोनों स्पिनरों पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा ने आठ ओवर में 95 रन लुटाए.
WATCH - MS Dhoni's triple sixes in the final over.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
No better sight than @msdhoni hitting maximums out of the park. Presenting 3 sublime sixes from the #CSK captainhttps://t.co/5IQYDOVcPE #Dream11IPL #RRvCSK
7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरने पर क्या कहा
धोनी ने स्वयं के 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने के बारे में कहा कि 14 दिनों तक पृथकवास पर रहने का खराब प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘मैंने लंबे समय से बल्लेबाजी नहीं की है. इसके अलावा बढ़े हुए 14 दिनों के पृथकवास से भी मदद नहीं मिली. मैं सैम (कुरेन) को मौका देकर कुछ नई चीजें भी आजमाना चाहता था. फाफ (डुप्लेसिस) ने आखिर में अच्छी पारी खेली.’
दरअसल, आईपीएल से पहले 13 सदस्यों के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाने के बाद सीएसके को एक हफ्ते के अतिरिक्त पृथकवास पर जाना पड़ा, जिससे महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र छूट गए. धोनी रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्कों के साथ 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
रॉयल्स के कप्तान स्मिथ सैमसन की खूब तारीफ की
रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने सैमसन के लंब शॉट लगाने के कौशल की प्रशंसा की. स्मिथ ने कहा, ‘सैमसन ने अविश्वसनीय पारी खेली. ऐसा लग रहा था कि वह हर गेंद पर छक्का जड़ना चाहते हैं. मैंने उन्हें अधिक से अधिक स्ट्राइक दी. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा. उम्मीद है कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’
A happy skipper says "This win is for you". 🗣️💗#HallaBol | #RoyalsFamily | #RRvCSK | @stevesmith49 pic.twitter.com/bb9MyjylvK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 22, 2020
उन्होंने जोस बटलर की वापसी पर बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि जब जोस चयन के लिए उपलब्ध होंगे तो मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा. जोस जैसे बल्लेबाज से सलामी बल्लेबाज का स्थान लेना मुश्किल है.’
सैमसन बोले- लंबे शॉट खेलने की रणनीति बनाई थी
मैन ऑफ द मैच सैमसन ने कहा, ‘मैं लंबे शॉट खेलने की रणनीति से ही क्रीज पर उतरा था. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे फुललेंथ गेंदें खेलने को मिली. मैंने अपनी फिटनेस, अपने खानपान और अभ्यास पर कड़ी मेहनत की. मैं जानता हूं कि मेरा खेल पावरगेम से जुड़ा है और इसलिए मैंने उसी तरह से अभ्यास किया.’