टेस्ट और टी-20 सीरीज के बाद आज भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का ये पहला मैच पुणे में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 317 रन बनाए हैं और इंग्लैंड को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य दिया है. स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन बाद में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा भारतीय गेंदबाज अंग्रेज बल्लेबाजों को छकाते गए.
लाइव अपडेट....
- इंग्लैंड की पूरी टीम रन 251 रन पर सिमट गई. प्रसिद्ध कृष्णा ने 43वें ओवर की पहली गेंद पर टॉम कुरेन को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट करवा दिया. भारत ने 66 रन के अंतर से पहला वनडे मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली
- इंग्लैंड ने 42 ओवरों में 249/9 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 75 रनों की जरूरत है और उसके पास महज एक विकट बचा है. टॉम कुरेन और मार्क वुड के रूप में अंतिम जोड़ी क्रीज पर है.
- 38वां ओवर: इंग्लैंड को सातवां झटका लग चुका है. मोईन अली 30 रन बनाकर आउट हुए. इस समय सैम कुरेन और टॉम कुरेन क्रीज पर हैं. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 79 रनों की जरूरत है.
- शार्दुल ठाकुर ने बटलर को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पांचवीं सफलता दिला दी है. बटलर महज 2 रन ही बना सके. इससे पहले इसी ओवर में ठाकुर ने मॉर्गन को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. इंग्लैंड को जीत के लिए 50 ओवरों में 318 रन बनाने हैं.
- शानदार पारी खेल रहे जॉनी बेयरस्टो 94 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनका कैच कुलदीप यादव ने लपका. कप्तान इयोन मॉर्गन का साथ देने अब जोस बटलर आए हैं.
- जेसन रॉय के आउट होने के बाद बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे लेकिन वो महज एक रन बनाकर आउट हो गए. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शुभमन गिल ने उनको लपका. जॉनी बेयरस्टो का साथ देने अब कप्तान इयोन मॉर्गन आए हैं.
- आखिरकार भारत को पहला विकट मिला. प्रसिद्ध कृष्णा ने जेसन रॉय और बेयरस्टो के बीच की शतकीय साझेदारी को तोड़ा. प्रसिद्ध ने रॉय को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया. सूर्यकुमार ने बैकवर्ड पॉइंट पर दूसरी बार में कैच लपका. रॉय ने 46 बनाए.
- इंग्लैंड के ओपनर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए शानदार शुरुआत की है. रॉय और बेयरस्टो को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल नजर आ रहा है. दोनों के बीच पहले विकट के लिए 135 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 317/5 रन बनाए हैं. डेब्यू मैच में क्रुणाल पंड्या ने जोरदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 31 गेंदों पर 58 रन बनाए. केएल राहुल ने भी अर्धशतक बनाया, उन्होंने 62 रन बनाए. दोनों ने शतकीय साझेदारी की और दोनों नाबाद रहे. इंग्लैंड को जीत के लिए 50 ओवरों में 318 रन बनाने होंगे.
डेब्यू मैच में क्रुणाल पंड्या अच्छी शुरुआत की है. क्रुणाल पंड्या ने सैम कुरेन के ओवर में लगातार दो चौके जड़े. तीसरी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से और चौथी गेंद पर फाइन लेग की ओर उन्होंने चौका जड़ा है.
40वें ओवर में सैम कुरेन की गेंद पर राहुल ने डीप मिड विकेट पर लंबा छक्का जड़ा और इसके साथ ही भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया. अगले ही ओवर में हार्दिक पंड्या भी एक रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पंड्या के पवेलियन लौटने के बाद क्रुणाल पंड्या क्रीज पर आए है. यह उनका वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच है.
शिखर धवन शतक से चूक गए हैं. वे 98 रन बनाकर आउट हो गए हैं. के एल राहुल और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं. टीम इंडिया को दूसरा झटका मार्क वुड ने दिया. बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे कप्तान विराट कोहली ने 56 रन बनाए. कोहली के बाद श्रेयस अय्यर (6) भी सस्ते में निपट गए.
रोहित शर्मा (28) को बेन स्टोक्स ने लौटाया. विकेट के पीछे जोस बटलर ने कैच लपका. भारत को 64 रनों पर पहला झटका लगा. बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की थी. रोहित ने 42 गेंदें खेलीं और 4 चौके लगाए.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने भारत के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. भारत ने क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे में पदार्पण का मौका दिया है. विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है. केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिली..
इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स, टॉम करेन और मोईन अली को अपनी अंतिम एकादश में रखा है. इंग्लैंड ने टेस्ट और टी20 में जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इन दोनों प्रारूपों में वह लय बरकरार रखने में नाकाम रहा था. अब इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम अपनी इन कमियों को दूर कर दौरे का सकारात्मक अंत करना चाहेगी.
Here are the Playing XIs 👇 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/VLK8ZDvQ3K
— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो वह इस साल के आखिर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को ही आगे बढ़ाएगी, क्योंकि इस साल 50 ओवरों के प्रारूप में कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है.
प्लेइंग इलेवन -
इंग्लैंड
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड.
भारत
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.