scorecardresearch
 

French Open: नडाल रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में, जोकोविच से भिड़ेंगे

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने इस साल के फ्रेंच ओपन में पहला सेट गंवाया, लेकिन रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने 10वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया.

Advertisement
X
Rafael Nadal (Getty)
Rafael Nadal (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक सेट गंवाने के बावजूद नडाल फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में
  • अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने इस साल के फ्रेंच ओपन में पहला सेट गंवाया, लेकिन रिकॉर्ड 14वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल ने 10वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया.

नडाल तीसरे सेट में 4-3 से पीछे थे, लेकिन लगातार 9 गेम जीतकर मैच अपने नाम किया. अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच से होगा. जोकोविच ने नौवीं वरीयता प्राप्त माटेओ बेरेतिनी को 6-3, 6-2, 6-7 (5), 7-5 से हराया.  दूसरा सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सिटसिपास और छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच होगा.

अगले सप्ताह 35 वर्ष के होने जा रहे नडाल का रोलां गैरो पर रिकॉर्ड 105- 2 का है. 

नडाल फ्रेंच ओपन में 14वीं बार, जबकि जोकोविच 11वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में जोकोविच 40वीं और नडाल 35वीं बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहे. नडाल और रोजर फेडरर ने 20, जबकि जोकोविच ने 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

Advertisement

ये दोनों खिलाड़ी 58वीं बार एक-दूसरे का सामना करेंगे. जोकोविच अभी 29-28 से बढ़त पर हैं, लेकिन ग्रैंड स्लैम में नडाल 10-6, जबकि फ्रेंच ओपन में 7-1 से बढ़त पर हैं.

इससे पहले महिला वर्ग में मारिया सक्कारी ने गत चैम्पियन इगा स्वियातेक के फ्रेंच ओपन में 11 मैचों और 22 सेट के विजय अभियान को तोड़कर पहली बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

17वीं वरीयता प्राप्त सक्कारी ने स्वियातेक को 6-4, 6- 4 से मात दी. उनके अंतिम चार में पहुंचने से सुनिश्चित हो गया कि इस क्ले कोर्ट टूर्नामेंट में कोई नया ग्रैंड स्लैम चैम्पियन बनेगा.

सेमीफाइनल में चारों महिलाएं पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंची हैं. पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है. इससे पहले 1978 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम चार में पहुंची थीं.

सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा, जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी. बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को 7- 6, 6-3 से मात दी.

Advertisement
Advertisement