भारत की अंकिता रैना ने शुक्रवार को अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्रॉफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता, जो उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब है.
अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4,10-7 से हराया. इस जीत से 28 साल की अंकिता डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो जाएंगी.
भारतीय खिलाड़ी ने अपनी रूसी जोड़ीदार के साथ 8000 डॉलर बांटे और उन्हें 280 रैंकिंग अंक मिले. इससे वह अगले सप्ताह जारी होने वाली डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 94वें स्थान पर पहुंच जाएंगी. अंकिता अभी 115वें स्थान पर हैं.
उन्होंने कहा, ‘पहला डब्ल्यूटीए खिताब और युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह मिलना शानदार है. मैं अब एकल के शीर्ष 100 में जगह बनाने पर ध्यान दूंगी.’अंकिता अगले सप्ताह एडिलेड इंटरनेशनल में खेलेंगी.
Ankita Raina and Kamilla Rakhimova take the doubles title at #PhillipIslandWTA.
— WTA Insider (@WTA_insider) February 19, 2021
Raina is India’s 1st WTA champion since Sania Mirza. The 28yo also earned her 1st WTA MD singles win earlier in the week at PIT. https://t.co/4rJ6UV23UR
वह सानिया मिर्जा के बाद शीर्ष 100 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी. अंकिता ने शुक्रवार की जीत से पहले आईटीएफ युगल खिताब और डब्ल्यूटीए 125K सीरीज जीती थी.