हॉकी प्रशंसकों के लिए शनिवार का दिन खुशी की खबर के साथ खत्म हुआ, क्योंकि भारत की पुरुष एवं महिला हॉकी टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद अगले साल जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए दो चरण के ओलंपिक क्वालिफायर मैचों में भारत की महिला टीम ने अमेरिका को और पुरुष टीम ने रूस को एग्रीगेट स्कोर के दम पर मात दे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया.
पुरुष टीम एक ओर जहां दोनों चरणों में एकतरफा जीत के साथ रूस को 11-3 के एग्रीगेट स्कोर से हराने में सफल रही. वहीं महिला टीम को हालांकि परेशानी आई. शुक्रवार को खेले गए पहले चरण में रानी रामपाल नेतृत्व वाली भारत की महिला टीम ने अमेरिका को 5-1 से हराया था, लेकिन दूसरे चरण में उसे अमेरिका ने 4-1 से हरा दिया, लेकिन एग्रीगेट स्कोर में भारतीय महिला टीम ने 6-5 से जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया. कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में निर्णायक गोल किया.
महिला टीम के लिए ओलंपिक खेलना बड़ी बात रही है. अगर इतिहास देखा जाए तो भारत की महिला टीम अधिकतर मौकों पर ओलंपिक की जमीन से दूर ही रही है. रियो ओलंपिक-2016 में टीम ने क्वालिफाई जरूर किया था, लेकिन वो मौका 36 साल बाद आया था.
Seats booked on the ✈ to #Tokyo2020! 🤩
The #IndianEves seal their Olympic hockey berth, hanging on to beat USA 6-5 on aggregate! 👏#INDvUSA pic.twitter.com/jGSrDb5AeA
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2019
यह तीसरा मौका होगा, जब भारत की महिला टीम खेलों के महाकुंभ में खेलेगी. भारत ने पहली बार मॉस्को ओलंपिक-1980 में कदम रखा था जहां वो चौथे स्थान पर रही थी, लेकिन इसके बाद उसे लंबा इंतजार करना पड़ा. हर बार ओलंपिक की पताका महिला टीम से दूर रही. 2016 में हालांकि भारत ने इसे अपने गले से लगाया. टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और ब्राजीलियाई जमीन पर भारतीय महिलाएं 12वें स्थान पर रही.
इस बार भी हालांकि उसके लिए राह आसान नहीं रही. ओलंपिक क्वालिफायर में भारतीय महिला टीम का सामना अमेरिका से था. पहले चरण में भारत ने 5-1 से आसान जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे चरण में अमेरिका का दबदबा रहा. 48वें मिनट तक वह 4-0 से आगे थी और एग्रीगेट स्कोर 5-5 से बराबर था, लेकिन कप्तान रानी रामपाल ने 49वें मिनट में गोल कर भारत को एग्रीगेट स्कोर में 6-5 से आगे कर दिया और टीम ने तीसरी बार ओलंपिक का टिकट कटाया.
भारत की पुरुष टीम ने शनिवार को खेले गए दूसरे चरण के मैच में रूस को 7-1 से हराया. शुक्रवार को खेले गए पहले चरण के मैच में भारत ने 4-2 से जीत हासिल की थी. भारत के लिए ललित उपाध्याय ने 17वें, आकाशदीप ने 23वें, 29वें मिनट में गोल किए. 47वें मिनट में नीलाकांत शर्मा ने गोल किया. रूपिंदर पाल सिंह ने 48वें, 59वें मिनट और अमित रोहिदास ने 60वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किए.रूस के लिए एलेक्सी सोबोलेव्स्कली ने इकलौता गोल किया. उन्होंने यह गोल मैच के 30वें सेकेंड में ही कर दिया था.
FT: 🇮🇳 7-1 🇷🇺
Teamwork makes the dream work. Tokyo, here we come! ✈️🇯🇵#IndiaKaGame #INDvRUS #RoadToTokyo #Tokyo2020 #KalingaKalling #GiftOfHockey pic.twitter.com/VvVe1MvIxo
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 2, 2019
पुरुष टीम का हॉकी में दबदबा रहा है. भारत के हिस्से आठ स्वर्ण पदक है, लेकिन ऐसा भी समय रहा है जब ओलंपिक में लगातार छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीम ओलंपिक में खेल नहीं पाई थी. 2008 में बीजिंग में खेले गए ओलंपिक में भारत की पुरुष टीम क्वालिफाई करने में असमर्थ रही थी.
इसके बाद पुरुष टीम ने अगले दो ओलंपिक लंदन-2012 और रियो-2016 के लिए क्वालिफाई किया, हालांकि इन दोनों में टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा. लंदन में टीम 12वें स्थान पर रही थी, तो वहीं रियो में आठवें स्थान पर. लंदन में किया गया प्रदर्शन ओलंपिक इतिहास में भारतीय टीम का सबसे खराब प्रदर्शन था. वहीं, रियो में ऐसा दूसरा मौका था जब भारत आठवें स्थान पर रहा हो. इससे पहले 1996 एटलांटा ओलंपिक में भारत को आठवां स्थान मिला था.