WWE के पूर्व चैम्पियन और अमेरिकन रेसलर Big E के लिए शुक्रवार की रात बुरे सपने से कम नहीं रही. वह स्मैकडाउन में अपने जोड़ीदार के साथ डबल्स मुकाबले में उतरे थे, लेकिन जान गंवाने से बाल-बाल बच गए. उनकी गर्दन में गंभीर चोट आईं. Big E को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा.
दरअसल, Big E शुक्रवार की रात अपने जोड़ीदार कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) के साथ रिंग में उतरे थे. उनका मुकाबला शेमस (Sheamus) और रिट्ज हॉलैंड (Ridge Holland) की जोड़ी के साथ था, लेकिन यह मैच एक बुरे एक्सीडेंट के साथ खत्म हुआ.
Big E के चोटिल होने का वीडियो वायरल
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि रिंग के बाहर Big E और रिट्ज के बीच जमकर लड़ाई होती है. इसी दौरान रिट्स भारी पड़ते नजर आते हैं. वह Big E को सामने से कसकर पकड़ते हैं और अपनी बाहों में भरकर पीछे की तरफ फेंक देते हैं. इसी दौरान Big E अपनी गर्दन के बल फर्श पर गिरते हैं और उन्हें गंभीर चोटें आती हैं.
Prayers up for Big E. This was terrifying to see! Hope he’s okay 🙏 Match ended shortly after and PatMcAfee looked legit terrified pic.twitter.com/dGpb7mkJKx
— kiara j (@kiaraa_tweets_) March 12, 2022
तभी मैच को रोका जाता है और स्ट्रेचर पर Big E को ले जाया जाता है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि अच्छी बात यह है कि Big E को ज्यादा कुछ नहीं हुआ और वह ठीक हैं. स्ट्रेचर पर जाते समय वह वीडियो में यह बात कहते हुए भी नजर आते हैं.
Prayers up for Big E mane! 🙏🏽🙏🏽🙏🏽 #SmackDown pic.twitter.com/KsEwOxQJCc
— J.B. #SportsTalkJB (@young_ent_) March 12, 2022
WrestleMania 38 में खेलने पर भी सस्पेंस
Big E की चोट कितनी गंभीर है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि इसी साल 2 अप्रैल को WWE में बड़ी फाइट होनी है. यह WrestleMania 38 की जंग होगी. तब तक Big E ठीक हो पाएंगे या नहीं, यह कह पाना भी मुश्किल है. अमेरिका के ही स्टार रेसलर बॉबी लेश्ली (Bobby Lashley) भी चोटिल होकर इलाज करा रहे हैं. उनके भी WrestleMania 38 तक ठीक होने की गुंजाइश बेहद ही कम है. ऐसे में फैन्स बिग-ई और बॉबी दोनों को रेसलमेनिया से बाहर बैठा देख सकते हैं.
— Ettore “Big E” Ewen (@WWEBigE) March 12, 2022