scorecardresearch
 

Virat Kohli Ind vs NZ: विराट कोहली को बनाने होंगे तीसरे वनडे में रन... नहीं तो टेस्ट सीरीज के लिए बढ़ेगा प्रेशर

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. कोहली के लिए तीसरे वनडे में रन बनाना काफी जरूरी है क्योंकि इसके बाद वह सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज मेें ही खेलने उतरेंगे. कोहली यदि तीसरेे वनडे मुकाबले में स्कोर करते हैं तो उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाएगा.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (24 जनवरी) इंदौर में आयोजित होने जा रहा है. भारतीय टीम सीरीज में पहले 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. अब तीसरा वनडे जीतकर वह मेहमान टीम का सूपड़ा करना चाहेगी. इस मुकाबले में सबकी निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जिनसे भारतीय फैन्स बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे.

इस  साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले विराट कोहली कीवी टीम के खिलाफ पहले दोनों ही मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए और उनके बल्ले से केवल 19 रन निकले. दोनों ही मौके पर उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने चलता किया. पहले मैच में कोहली लेंथ को पूरी तरह मिस कर बैठे थे गेंद स्टंप्स पर जा लगी थी. वहीं, दूसरे वनडे मुकाबले में कोहली फ्लाइट और टर्न से पूरी तरह चकमा खा गए थे और उन्हें स्टंप आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था.

...तो टेस्ट सीरीज के लिए बढ़ेगा आत्मविश्वास

विराट कोहली के लिए तीसरे वनडे में रन बनाना काफी जरूरी है क्योंकि इसके बाद कोहली डायरेक्ट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के जरिए ही यह पता चल पाएगा कि रोहित ब्रिगेड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइल में जाएगी या नहीं. विराट कोहली यदि तीसरे वनडे में बड़ा स्कोर बनाते हैं तो उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे मनोबल के साथ उतरेंगे.

Advertisement

क्लिक करें- रवि शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह

विराट कोहली अगर आखिरी वनडे में कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनपर प्रेशर आ सकता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन जैसे स्पिनर हैं जो विराट को अपनी स्पिन से परेशान कर सकते हैं. जिस तरह से कोहली  मिचेल सेंटनर की गेंदों पर संघर्ष करते दिखे हैं वह इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. ऐसे में विराट कोहली तीसरे वनडे में रन बनाना चाहेंगे ताकि लियोन जैसे स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ फ्रेश माइंडसेट के साथ बैटिंग कर सकें.

कोहली ने 2019 में बनाया था टेस्ट शतक

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है. विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. उसके बाद से तीन साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन कोहली टेस्ट शतक नहीं बना पाए हैं.  विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भाग लिया था जहां उनके बल्ले से कुल 45 रन निकले थे. कोहली पिछले साल छह टेस्ट मैचों में 26.50 की खराब औसत से केवल 265 रन बना पाए थे.

Advertisement

एशिया कप से फॉर्म में की थी वापसी

विराट कोहली ने पिछले साल यूएई में आयोजित एशिया कप के जरिए फॉर्म में वापसी की थी. उस टूर्नामेंट में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया था. उस शतक के जरिए कोहली लगभग तीन साल के शतकीय सूखे को खत्म करने में सफल रहे थे. संयोग से कोहली का वह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक भी था. एशिया कप 2022 में कोहली पांच मैचों में 276 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में बल्ले से कमाल कर दिया और वह 296 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में शतक लगाया. फिर श्रीलंका के वनडे सीरीज में भी वह दो शतक जड़ने में कामयाब रहे. देखा जाए तो इस सीरीज से पहले कोहली ने चार वनडे पारियों में से तीन में शतकीय आंकड़े को टच किया था.

 

Advertisement
Advertisement