scorecardresearch
 

Virat Kohli In Ranji Trophy: दिल्ली स्टेडियम की सुरक्षा तार-तार, कोहली के पास पहुंचा शख्स, बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली काफी साल बाद रणजी मुकाबला खेल रहे हैं. मुकाबले के पहले दिन रेलवे की पहली पारी के बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंच गया. उस दर्शक ने विराट कोहली के पैर छुए.

Advertisement
X
विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे (Photo- BCCI/JIO Cinema)
विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मैच खेल रहे (Photo- BCCI/JIO Cinema)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. किंग कोहली रेलवे के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में मेजबान दिल्ली की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है.

कोहली से मिलने पहुंचा दर्शक, बुलाई गई पैरामिलिट्री फोर्स

इस मुकाबले में विराट कोहली के मैच खेलने के चलते फैन्स का उत्साह चरम पर है. सुबह तीन बजे से ही फैन्स बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर उमड़ पड़े थे. दर्शकों के जुनून के आगे सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई. जब भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली टीम के अपने साथियों के साथ मैदान पर उतरे, तो कोहली-कोहली का शोर दूर से ही सुनाई दे रहा था. कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थीं. वहीं बारहवें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर किंग कोहली की तरफ भागा और उनके पैर छुए. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.

देखा जाए तो पुलिसकर्मी और दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सिक्योरिटी गार्ड्स भीड़ को सही से कंट्रोल नहीं कर सके. हालात बेकाबू होता देखकर अर्धसैनिक बलों (Para-military forces) को बुलाना पड़ा. अर्धसैनिक बल स्टेडियम के अंदर भी तैनात किए गए हैं. अब सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त नजर आ रही है.

Advertisement

मुकाबले की शुरुआत से पहले अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर अफरा-तफरी का माहौल रहा. गेट-16 के बाहर लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे. इसके चलते कुछ प्रशंसक एंट्री गेट के पास गिर गए और घायल हो गए. इस घटना में तीन फैन्स घायल हुए. जबकि भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी भी इंजर्ड हो गया. पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. कुछ लोग अपने जूते-चप्पल वहीं छोड़ गए.

कोहली ने 2012 में खेला था रणजी मुकाबला

विराट कोहली इससे पहले आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. तब उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. अब करीब 13 साल बाद वो रणजी मैच खेलने उतरे हैं. बता दें कि जियो सिनेमा इस मैच का लाइव टेलीकास्ट कर रहा है. DDCA के सचिव अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि पहले दिन कम से कम 10,000 लोगों के आने की उम्मीद है.

मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.

मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग-11: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement