scorecardresearch
 

Virat Kohli Ind Vs Pak: 'मैं खुद से सच्चा था…', पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली का सबसे इमोशनल इंटरव्यू

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर वापसी के लिए तैयार हैं. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है. विराट कोहली ब्रेक के बाद लौट रहे हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फॉर्म पर बात की है और कहा है कि उन्होंने पहली बार करीब 1 महीने तक बैट को नहीं छुआ है.

Advertisement
X
Virat Kohli (@BCCI)
Virat Kohli (@BCCI)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. एशिया कप-2022 में टीम इंडिया को 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ना है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारत को पाकिस्तान के सामने करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिसका बदला लेने की बारी आ गई है. विराट कोहली के लिए यह मैच काफी खास है, क्योंकि वह एक लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं. 

विराट कोहली ने इस वापसी पर बीसीसीआई से बात की है और एक स्पेशल इंटरव्यू में विराट कोहली का इमोशनल अवतार देखने को मिला है. विराट कोहली ने स्पेशल इंटरव्यू में क्या कहा, जानिए...

एशिया कप के यादगार पल... 

‘एशिया कप हमेशा मेरे लिए यादगार रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की जो पारी खेली थी वह शानदार थी. तब मैं 23 साल का था, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच हो रहा था और हमें एक बड़ा लक्ष्य हासिल करना था, तब मैंने खुद को भी चौंका दिया था. उसके बाद मुझमें विश्वास बढ़ता गया, उसके अलावा एक मैच था जहां मुश्किल पिच पर मैंने 49 रन बनाए थे वह भी बढ़िया मैच था.’

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले का माहौल...

‘पाकिस्तान से किसी भी टूर्नामेंट में जब कोई मैच होता है, तब बाहर जो माहौल होता है आप उसे इग्नोर नहीं कर सकते हैं. लेकिन जब आप मैदान में होते हो, तब यह सिर्फ एक मैच ही होता है. आप उस माहौल में बह सकते हो, लेकिन पार्क में जाने के बाद सब बदल जाता है’. 
 

क्रिकेट से ब्रेक पर क्या बोले…

‘ब्रेक इस बार अलग तो ऐसा था कि 10 साल में ये पहली बार हुआ जब मैंने एक महीने तक बैट नहीं छुआ. यह मैंने अपनी लाइफ में कभी नहीं किया, तब मैंने बैठकर सोचा कि मैं खुद में नकली जोश पैदा कर रहा था, नहीं मैं कर सकता हूं.. हां मैं झेल सकता हूं. लेकिन आपका दिमाग और शरीर कह रहा था नहीं, रुको. मैं ऐसा दिखता हूं कि मैं काफी स्ट्रोन्ग हूं, मैं हूं लेकिन हर किसी की एक लिमिट होती है’. 

मैं खुद से सच्चा था... 

‘आपके प्रोफेशन से आगे भी जिंदगी काफी कुछ होती है, जब ऐसा माहौल होता है कि लोग आपको उसी नज़रिए से देखते हैं तब आप एक इंसान के तौर पर किसी को देखना भूल जाते हो. मैंने हमेशा अपने दिल को माना है, मुझे समझा जाता कि मैं कैसा तेज़तर्रार हूं, मैं था क्योंकि मैं उतना मैच्योर नहीं था. लेकिन मैं खुद से सच्चा था, मैंने किसी की तरह बनने की कोशिश नहीं की.’

बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार... 

‘हमने कई देशों में सीरीज़ जीती हैं, बड़े स्कोर बनाए हैं और चेज़ किया है. हमारी रणनीति यही रही है कि हम अग्रेसिव क्रिकेट खेलते हुए आए हैं. हमारी टीम में वो टैलेंट है, जहां हम बड़े मुकाबलों में बेहतर सकते हैं. जो लोग अपने नर्व पर कंट्रोल कर सकते हैं, वह बेहतर कर सकते हैं. हमारे सामने अब दो बड़े टूर्नामेंट हैं और हम उसमें कुछ स्पेशल करने की भरपूर कोशिश करेंगे’.  

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2019 के बाद कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ी है. पिछले कुछ वक्त से बड़ा स्कोर भी नहीं कर पा रहे थे, यही कारण रहा कि लगातार उन्हें ब्रेक देने या टीम से ड्रॉप करने की आवाज़ उठ रही थी. अब एक लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली वापसी कर रहे हैं, तब फैन्स को उम्मीद है कि विराट कोहली इस बार कुछ कमाल करके ही रहेंगे. 

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement