scorecardresearch
 

Virat Kohli, IND vs AFG Match: विराट कोहली को पहली बार मिली गोल्डन डक... इस शर्मनाक रिकॉर्ड में सचिन-रोहित को पछाड़ा

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (17 जनवरी) को हुआ बेंगलुरु टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. मैच और सुपर ओवर दोनों टाई हुए थे. इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में नतीजा निकला और भारतीय टीम ने मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. मैच में विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हुए और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया...

Advertisement
X
विराट कोहली.
विराट कोहली.

Virat Kohli, IND vs AFG Match: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टी20 मुकाबला बेहद खराब रहा. इस मैच में कोहली बैटिंग करने उतरे, लेकिन पहली ही बॉल पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस तरह कोहली ने एक अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

पहला तो यह है कि कोहली टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. यानी की पहली ही बॉल पर आउट हुए. इसके अलावा कोहली टी20 इंटरनेशनल करियर में 5वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं.

कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

इन सबके अलावा कोहली ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में लीजेंड सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है. दरअसल, कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 बार डक पर आउट हुए हैं. जबकि सचिन 34, रोहित शर्मा 33 और वीरेंद्र सहवाग 31 बार डक पर आउट हुए थे. यह भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड है. ओवरऑल भारतीयों में देखा जाए तो जहीर खान सबसे ज्यादा 43 बार डक पर आउट हुए हैं. मगर वो स्पेशल तेज गेंदबाज थे ना कि बल्लेबाज.

Advertisement

डबल सुपर ओवर में जीती भारतीय टीम

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (17 जनवरी) को हुआ बेंगलुरु टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. मैच और सुपर ओवर दोनों टाई हुए थे. इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में नतीजा निकला और भारतीय टीम ने मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

इस मैच में कोहली को अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद ने बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा था. फरीद की बाउंसर पर कोहली ने शॉट लगाया, लेकिन वो मिड ऑफ पर इब्राहिम जादरान के हाथों के कैच आउट हुए. कोहली इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेल सके थे. मगर दूसरे मैच में कोहली ने 29 रन बनाए थे. यदि कोहली तीसरे मैच में 6 रन बना देते तो वो टी20 फॉर्मेट में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाते.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement