भारत के पूर्व कप्तान और दो बार के T20 वर्ल्ड कप विजेता रोहित शर्मा को आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC Men’s T20 World Cup 2026) का टूर्नामेंट एम्बेसडर नियुक्त किया गया है.
यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा, वहीं इसका फाइनल 8 मार्च को होगा. भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को होगा.
India's trophy-winning captain Rohit Sharma has been announced as the tournament ambassador for ICC Men's #T20WorldCup 2026 🙌https://t.co/jRoyrfGbkr
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 25, 2025
रोहित शर्मा ने 2024 के T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था. वह T20 इंटरनेशनल में 4231 रन बनाकर करियर को अलविदा कह चुके हैं. जिसमें उनका औसत 32.01 और स्ट्राइक-रेट 140.89 रहा.
रोहित शर्मा भारत की 2 वर्ल्ड कप जीत में शामिल रहे थे. उन्होंने 2007 T20 विश्व कप के डेब्यू टूर्नामेंट में ही कमाल किया था. जहां उन्होंने 88 रन नॉट आउट आउट रहते हुए बनाए थे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50* और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 30* की पारी खेली.
Ready to defend the title on home soil 🇮🇳 🏆
— BCCI (@BCCI) November 25, 2025
Here are #TeamIndia's group stage fixtures for the ICC Men's T20 World Cup 2026! 🗓️#T20WorldCup pic.twitter.com/MdL6Qa9mlg
2024 T20 विश्व कप में भारत के कप्तान के तौर पर भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाई. जहां टूर्नामेंट में 257 रन के साथ वह भारत के टॉप स्कोरर रहे. वहीं स्ट्राइक-रेट 156.70 का रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 (41) और इंग्लैंड के खिलाफ 57 (39) उनकी सबसे यादगार पारियां रहीं. वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने T20I से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
The schedule for ICC Men’s @T20WorldCup 2026 is here! 📅
— ICC (@ICC) November 25, 2025
The matches and groups were unveiled at a gala event in Mumbai led by ICC Chairman @JayShah, and with new tournament ambassador @ImRo45 and Indian team captains @surya_14kumar and Harmanpreet Kaur in attendance.
✍️:… pic.twitter.com/fsjESpJPlE
रोहित शर्मा ने एम्बेसडर बनने पर कहा- इस टूर्नामेंट का दोबारा भारत में होना शानदार है. नए रूप में इससे जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं] उम्मीद है वे भारत की मेहमाननवाजी का आनंद लेंगे और यादगार पल लेकर जाएंगे.