scorecardresearch
 

R Ashwin on Virat Kohli: विराट कोहली क्यों नहीं खेले वॉर्म-अप मैच? रविचंद्रन अश्विन ने दिया करारा जवाब

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम को चार वॉर्म-अप मैच खेलना है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 13 रनों से जीत दर्ज की. इस वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली, आर अश्विन और केएल राहुल नहीं खेले थे...

Advertisement
X
Virat Kohli and R Ashwin (Twitter)
Virat Kohli and R Ashwin (Twitter)

R Ashwin on Virat Kohli: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अपने मिशन टी20 वर्ल्डकप का आगाज शानदार अंदाज में किया है. सोमवार को टीम इंडिया ने अपना पहला अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेला, जिसमें शानदार जीत दर्ज की. पर्थ में टीम इंडिया ने अपना पहला अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. भारत ने इस मैच में 13 रनों से जीत दर्ज की है और अपने मिशन की शानदार शुरुआत की. टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अब एक अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच और खेलना है.

कोहली-राहुल-अश्विन तीनों वॉर्म-अप मैच नहीं खेले

इस पहले वॉर्म-अप मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौका नहीं दिया गया था. प्लेइंग-11 से कोहली के बाहर होने पर फैन्स तरह-तरह की बातें कर रहे थे. कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन मैच के बाद जब अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, तो उनसे भी यही सवाल किया गया. इस पर अश्विन ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर माहौल हल्का हुआ और सभी हंसने लगे.

हालांकि अश्विन और केएल राहुल भी यह पहला वॉर्म-अप मैच नहीं खेले थे. मगर इन तीनों ने ही नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है. मैच के बाद कोहली के पहला मैच नहीं खेलने को लेकर सवाल दागा गया, तो अश्विन ने कहा, 'काश, मैं एक दिन के लिए राहुल द्रविड़ (कोच) की जगह होता, तो आपके इन सवालों के जवाब दे पाता. बता दूं कि आप जिस तरह के अनुमान लगा रहे हैं, मैं भी कुछ वैसे ही अनुमान लगा रहा हूं.'

Advertisement

पहले मैच तक माहौल में ढलने की बेहद जरूरत

भारत या फिर किसी भी टीम के लिए प्रैक्टिस मैच कितना अहम होता है, इसको लेकर भी अश्विन ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, 'आप कितनी ही बार इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया के दौरे कर लें, लेकिन हर बार यह जरूरी होता है कि आप कुछ समय पहले ही वहां पहुंच जाएं. मेरा मानना है कि पहले मुकाबले तक आपको यहां के माहौल में ढलने की जरूरत है. यह भी बेहतर तरीके से जाना होगा कि यहां हालात किस तरह के होंगे.'

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.

 

Advertisement
Advertisement