एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में 21 नवंबर (शुक्रवार) को श्रीलंका-ए का सामना पाकिस्तान शाहीन्स से हुआ. दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन्स ने श्रीलंका-ए पर 5 रनों से जीत हासिल की.
अब फाइनल में पाकिस्तान शाहीन्स का सामना 23 नवंबर (रविवार) को बांग्लादेश-ए से होगा. बांग्लादेश-ए ने पहले सेमीफाइनल में भारत-ए को सुपर ओवर में हराया था.
मुकाबले में श्रीलंका-ए को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 9 विकेट पर 148 रन ही बना सका. श्रीलंका की ओर से मिलन प्रियनाथ रथनायके ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. सलामी बल्लेबाजों विशेन हलम्बेज (29 रन) और लसिथ क्रॉस्पुले (27 रन) भी कुछ रन बनाने में कामयाब रहे. पाकिस्तानी टीम के लिए स्पिन गेंदबाजों सुफियान मुकीम और साद मसूद ने तीन-तीन विकेट झटके.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 153 रन बनाए.पाकिस्तानी टीम के लिए सबसे ज्यादा 39* रन गाजी गोरी के बल्ले से निकले. गाजी ने 36 गेंदों का सामना किया और 2 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.
माज सदाकत (23 रन), साद मसूद (22 रन) और अहमद दानियाल (22 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. श्रीलंका-ए की ओर से तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने 29 रन देकर चार विकेट झटके. स्पिनर ट्रेवीन मैथ्यू ने भी तीन सफलताएं हासिल कीं.
श्रीलंका ए की प्लेइंग इलेवन: निशान मदुष्का (विकेटकीपर), विशेन हलम्बेज, लसिथ क्रॉस्पुले, नुवानिदु फर्नांडो, सहान अराचिगे, रमेश मेंडिस, डुनिथ वेलालगे (कप्तान), मिलन प्रियनाथ रथनायके, प्रमोद मदुशन, ट्रैवीन मैथ्यू और गरुका संकेथ.
पाकिस्तान ए की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, माज सदाकत, गाजी गोरी (विकेटकीपर), यासिर खान, इरफान खान (कप्तान), मोहम्मद फैक, साद मसूद, अहमद दानियाल, शाहिद अजीज, सुफियान मुकीम और उबैद शाह