scorecardresearch
 

Shubman Gill India vs Australia: गाबा टेस्ट की वो पारी... जिसने शुभमन गिल के करियर को दी उड़ान

टीम इंडिया नेे दो साल पहलेे ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया केे खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. भारतीय टीम की जीत में ओपनर शुभमन गिल का भी अहम रोल रहा था जिन्होंने 91 रन बनाए थे. 91 रनों की उस पारी ने गिल के इंटरनेशनल करियर को उड़ान दी थी. गिल अब टेस्ट के साथ ही वनडे क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं.

Advertisement
X
शुभमन गिल (@Getty Images)
शुभमन गिल (@Getty Images)

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 19 जनवरी (आज) का दिन काफी खास है. दो साल पहले यानी कि साल 2021 में इसी दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को गाबा टेस्ट मैच में तीन विकेट से हराकर उसका घमंड चूर-चूर कर दिया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब रही थी. साथ ही लगभग 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पराजित किया था.

भारतीय टीम की गाबा फतह में दो खिलाड़ियों का अहम रोल रहा था. एक थे ओपनर शुभमन गिल और दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. दोनों खिलाड़ियों की शानदार बैटिंग के चलते ही भारतीय टीम चौथी पारी में 328 रनों का टारगेट हासिल कर मैच जीतने में सफल रही थी. गिल की पारी कुछ ज्यादा ही खास थी क्योंकि उनका वह डेब्यू टेस्ट सीरीज था और वह अपना तीसरा मैच ही खेल रहे थे. गिल ने 91 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 146 गेंदें खेलीं और  8 चौके के अलावा 2 छक्के लगाए.

क्लिक करें- गिल के दोहरे शतक के बाद ब्रेसवेल की तूफानी पारी... न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल से जीता भारत

जब गाबा टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ था तो भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए थे और उसे 324 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सब यही मान कर चल रहे थे कि मैच या तो ऑस्ट्रेलिया टीम के पक्ष में मैच जाएगा या ड्रॉ पर समाप्त होगा. लेकिन पांचवें दिन भारतीय टीम ने वनडे स्टाइल में बैटिंग करके ऑस्ट्रेलियाई टीम को हारने पर विवश कर दिया. गिल अपने पूरे रंग में दिखे और उन्होंने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा.

Advertisement

गिल ने खासकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की खूब धुनाई की और शॉर्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट्स भी लगाए. इस दौरान गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की थी. गिल उस समय सिर्फ 21 साल के थे, लेकिन उस पारी में उनके शॉट्स को देखकर लग रहा था कि जैसे कोई अनुभवी बल्लेबाज बैटिंग कर रहा हो. गिल ने उस पारी से अपने भविष्य की झलक दिखा दी थी. गिल के 91 रनों के अलावा भारत के लिए उस पारी में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए.

pant
'टीम इंडिया: (PIC: Getty Images)

सुंदर-शार्दुल ने भी बल्ले सेे किया था कमाल

गाबा टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के 108 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने पहली पारी में 336 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 67 और वाशिंगटन सुंदर ने 62 रन बनाए. इस दौरान दोनों ने सातवें विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप की थी. फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 55 और डेविड वॉर्नर ने 48 रन बनाए. भारत की ओर से दूसरी पारी मेें मोहम्मद सिराज ने 5 और शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट चटकाए थे. इस तरह पहली पारी के बढ़त को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था.

Advertisement

गिल अब कर रहे धमाकेदार प्रदर्शन

91 रनों की उस पारी ने शुभमन गिल के करियर को उड़ान दी. गिल अब टेस्ट के साथ ही वनडे क्रिकेट में कमाल का खेल दिखा रहे हैं. बुधवार को ही शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में 208 रनों की अविश्वसनीय पारी खेल डाली. इसके साथ ही शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए थे. गिल की यह महज 19वीं पारी थी और वह सबसे तेज हजार रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए.

 

 

Advertisement
Advertisement