सीन विलियम्स के नाबाद शतक के बाद तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की धारदार गेंदबाजी से जिम्बाब्वे ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम वनडे में पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया. पाकिस्तान की टीम हालांकि 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही.
मुजरबानी ने सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की, जिससे इफ्तिकार अहमद और खुशदिल शाह के विकेट गंवाने वाला पाकिस्तान 2 रन ही बना पाया. जिसके बाद टेलर और रजा ने शाहीन शाह आफरीदी की तीसरी गेंद पर ही अपनी टीम को जीत दिला दी.
यह सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा थी, जिससे पाकिस्तान ने दो जीत से 20, जबकि जिम्बाब्वे ने एक जीत से 10 अंक हासिल किए.
🇿🇼 Zimbabwe 278/6
— ICC (@ICC) November 3, 2020
🇵🇰 Pakistan 278/9
SCORES TIED.
So, we've got the first Super Over of the @cricketworldcup Super League!
Who's going to grab the win? pic.twitter.com/EMKZ8HuBog
पाकिस्तान ने अपना पांचवां वनडे खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनेन की बदौलत जिंबाब्वे का स्कोर 22 रन पर 3 विकेट कर दिया था, लेकिन विलियम्स के नाबाद 118, ब्रेंडन टेलर के 56 और सिकंदर रजा के 45 रनों की बदौलत टीम छह विकेट पर 278 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
विलियम्स ने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 84, वेस्ली माधवेरे (33) के साथ 5वें विकेट के लिए 75 और रजा के साथ छठे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करके जिंबाब्वे को संभाला. पाकिस्तान की ओर से हसनेन ने 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कप्तान बाबर आजम (125) के शतक और वहाब रियाज (52) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 278 रन बनाए. मुजरबानी ने 49 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
जिम्बाब्वे के पास नियमित ओवरों में ही जीत दर्ज करने का मौका था, लेकिन पहले रजा ने रियाज का कैच टपका दिया और फिर मैच की अंतिम गेंद पर तेंडाई चिसोरो ने मिसफील्ड की जिससे गेंद चार रन के लिए चली गई और मैच टाई हो गया.