श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की कप्तान मिली है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में हार्दिक की कप्तानी की असली परीक्षा होगी. वैसे हार्दिक अबतक का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह अपनी कप्तानी में भारत को आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में जीत दिला चुके हैं.
अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने हार्दिक को लेकर बयान दिया है. संगकारा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय टीम में बदलाव के दौर से निपटना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन भारत के पास पर्याप्त प्रतिभा है. साथ ही हार्दिक पंड्या के रूप में अच्छा लीडर है जो टी20 क्रिकेट को अच्छे से हैंडल कर सकते हैं. संगकारा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बदलाव का दौर अपरिहार्य है. आपको इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा, लेकिन इसके प्रभावी होने के लिए जरूरी है कि घरेलू क्रिकेट से खिलाड़ी आते रहें.'
क्लिक करें- 'नाम नहीं... परफॉर्मेंस मायने रखता है', गंभीर ने केएल राहुल को दी नसीहत
हर टीम बदलाव से गुजरती है: संगकारा
उन्होंने कहा, 'प्रत्येक टीम बदलाव के मुश्किल दौर से गुजरती है और हमने ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा देखा है. कुछ समय पहले न्यूजीलैंड के साथ लंबे समय तक ऐसा देखने को मिला, यहां तक कि इंग्लैंड में भी. ये सभी बदलाव के दौर से गुजरीं और मुश्किल समय का सामना करना इन सभी टीम में समान चीज थी. आपको उन खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा जिन्हें आप चुनते हैं, उन पर लंबे समय तक भरोसा करना होगा. उन्हें जरूरी अनुभव और मौके देने होंगे जिससे कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सामंजस्य बैठा सकें.'
क्लिक करें- वनडे वर्ल्ड कप और खुद को साबित करने का दबाव... इन पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
संगकारा ने आगे कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि हार्दिक पंड्या का नेतृत्व शानदार है और हम सभी ने आईपीएल में यह देखा है. अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कप्तानी दिखानी होगी. उसके पास एक अच्छा लीडर बनने के सभी गुण हैं. हालांकि यह जरूरी नहीं कि नेतृत्वकर्ता बनने के लिए कप्तान ही बनना पड़े. सबसे मुश्किल काम एक समूह में अपने खिलाड़ियों को साथ खेलने के लिए प्रेरित करना होता है.'
संजू सैमसन को लेकर दिया ये बयान
कुमार संगकारा को भारत के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन के खेल पर खास नजरें हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी देखना बहुत पसंद है और वह एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो तकनीक के साथ सही ढंग से बल्लेबाजी कर सकते हैं और फिर भी टी20 क्रिकेट में उसका काफी प्रभाव है. संजू सैमसन भी काफी प्रभाव डालते हैं और मैं संजू को इस भारतीय टीम में लंबे समय तक देखना चाहता हूं.'
पंत को स्मार्ट होना होगा: संगकारा
संगकारा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ पंत अपनी विकेटकीपिंग में काफी सुधार कर सकते हैंय मुझे कोई संदेह नहीं है कि उनके पास सभी शॉट्स, क्षमता और प्रतिभा है लेकिन समझना होगा कि आप टी20 क्रिकेट में एक पारी को कैसे आगे बढ़ाते हो, यह जानने के लिए कि किस गेंदबाज पर आक्रमण करना है और इसके लिए थोड़ा स्मार्ट होना होगा.'