IND vs SA, KL Rahul: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मजबूती हासिल कर ली. भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिये. उपकप्तान केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं. अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
29 साल के केएल राहुल ने सेंचुरियन में अपनी धमाकेदार पारी के दौरान खास उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक पूरा किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट के शुरुआती दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज की बात करें, तो केएल राहुल दूसरे बड़े बल्लेबाज बन गए.
Stumps on Day 1 of the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
A brilliant ton from @klrahul11 as #TeamIndia end the first day on 272/3.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/WwXgVoZd9B
26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे टेस्ट का शुरुआती दिन) को सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में मेलबर्न में 195 रन बनाए थे. इस लिस्ट में अब केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा. अजहर ने 1998 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में नाबाद 103 रन बनाए थे.
भारतीय बल्लेबाज: बॉक्सिंग डे के पहले दिन सबसे ज्यादा रन
195 रन- वीरेंद्र सहवगा, मेलबर्न (26-12-2003)
122*- केएल राहुल, सेंचरियन (26-12-2021)
103*- मो. अजहरुद्दीन, वेलिंग्टन (26-12-1998)
केएल राहुल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी. एशिया के बाहर दौरे के पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा शतक बनाने के मामले में उन्होंने मुरली विजय की बराबरी कर ली है. ओपनर मुरली विजय 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के पहले दिन 122 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.