scorecardresearch
 

IND vs ENG: 'प्लेइंग 11 में इन 2 खिलाड़ियों को जरूर लें...', हरभजन सिंह ने सुनाई 23 साल पहले की कहानी

हरभजन ने साल 2002 के हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिलाई जब उन्होंने और अनिल कुंबले ने ग्रीन पिच पर 11 विकेट झटके थे. उन्होंने कहा, "तब विकेट इतनी हरी थी जैसे हम घास पर खड़े हों, लेकिन हमने दो स्पिनरों और दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरने का फैसला लिया.

Advertisement
X
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह.

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को रवींद्र जडेजा के साथ भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की पुरज़ोर वकालत की है. उन्होंने कुलदीप को "मैच विनर" करार देते हुए कहा कि ये दोनों स्पिनर किसी भी परिस्थिति में विकेट लेने में सक्षम हैं.

कुलदीप को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह

हरभजन ने कहा, 'भारत को कुलदीप यादव को खिलाने के बारे में सोचना चाहिए. जडेजा तो उनके साथ गेंदबाज़ी करेंगे ही. दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरना इस मुकाबले के लिए आदर्श संयोजन होगा.' हरभजन ने साल 2002 के हेडिंग्ले टेस्ट की याद दिलाई जब उन्होंने और अनिल कुंबले ने ग्रीन पिच पर 11 विकेट झटके थे. उन्होंने कहा, "तब विकेट इतनी हरी थी जैसे हम घास पर खड़े हों, लेकिन हमने दो स्पिनरों और दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरने का फैसला लिया."टीम को उन गेंदबाज़ों पर भरोसा करना चाहिए जो किसी भी हालात में विकेट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले कुलदीप यादव ने इंग्लैंड की पिच को लेकर किया ये दावा, कप्तान गिल को लेकर ये बोले

Advertisement

शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर की भूमिका में प्राथमिकता

हरभजन सिंह ने कहा कि शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिलनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अभ्यास मैच में शतक भी जमाया और विकेट भी लिए. "हमें ऐसा गेंदबाज़ चाहिए जो थोड़ा बहुत बल्लेबाज़ी भी कर सके. शार्दुल इस मामले में नीतीश रेड्डी से आगे हैं." उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश रेड्डी एक अच्छे बल्लेबाज़ हैं जो कभी-कभी गेंदबाज़ी कर सकते हैं, लेकिन हमने उन्हें IPL में ज्यादा गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखा है."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज से पहले कप्तान गिल को सौरव गांगुली ने दी खास टिप्स, बताया इंग्लैंड की पिच पर कैसे करें बैटिंग

हरभजन ने सरफराज खान के टीम में न चुने जाने पर निराशा जताई और कहा, "ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं हैरान हूं कि उनका नाम स्क्वाड में नहीं है. लेकिन मुझे यकीन है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे. उन्होंने करुण नायर का उदाहरण देते हुए कहा कि 300 रन बनाने के बावजूद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे, लेकिन अब वे टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. सरफराज को भी अपना समय मिलेगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल पहला टेस्ट: 

20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement