भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. उसने भारत की पहली पारी को 78 रनों पर समेट दिया. गेंदबाजों के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने शतकीय साझेदारी की.
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने तीसरे टेस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि मैच के पांचवें दिन स्पिनर मोईन अली का अहम रोल होगा. बता दें कि हेंडिग्ले की पिच पर स्पिनरों के लिए मदद है. इसी वजह से पीटरसन ने मोईन अली को पांचवें दिन के लिए खतरनाक बताया है. मोईन अली ने पहली पारी में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके थे और 4 रन दिए थे.
Moeen will get 6 wickets on Sunday.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) August 26, 2021
Series 1-1.
केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, 'मोईन अली रविवार को 6 विकेट लेंगे. और इंग्लैंड टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी. सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी. पीटरसन ने ये ट्वीट भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर के एक ट्वीट के जवाब में किया है. जाफर ने एक टीवी सीरियल का फोटो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, रविवार को भारतीय टीम कैसे बल्लेबाजी करेगी उसे सोच रहा.
Trying to work out how India will be batting on Sunday😜 #ENGvIND https://t.co/vbnnLG6fns pic.twitter.com/SzZIz7PKco
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 26, 2021
इंग्लैंड मजबूत स्थिति में
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं. उसकी लीड 150 से ज्यादा रनों की हो गई है. भारत को पहली सफलता मो.शमी ने दिलाई.
शमी ने दूसरे दिन के पहले घंटे में रोरी बर्न्स (153 गेंद में 61 रन) को बोल्ड किया. शमी की गेंद पर बर्न्स ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, पर गेंद उनको बीट करते हुए विकेट पर जा लगी. इस तरह बर्न्स और हसीब हमीद के बीच पहले विकेट की 135 रन की साझेदारी का अंत हुआ. भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई. उन्होंने दिन के अपने पहले ही ओवर में हमीद (195 गेंद में 68 रन) को बोल्ड किया.